आस्था . दरभाषण नदी व बड़का बांध में सफाई का काम पूरा, अन्य जगहों पर काम जारी
Advertisement
युद्धस्तर पर हो रही छठ घाटों की सफाई
आस्था . दरभाषण नदी व बड़का बांध में सफाई का काम पूरा, अन्य जगहों पर काम जारी कटोरिया के दरभाषण नदी घाट पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम किये जा रहे हैं. पक्की सड़क से लेकर घाट तक कालीन (कारपेट) बिछायी जायेगी. कटोरिया : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा में अर्घ्यदान […]
कटोरिया के दरभाषण नदी घाट पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम किये जा रहे हैं. पक्की सड़क से लेकर घाट तक कालीन (कारपेट) बिछायी जायेगी.
कटोरिया : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा में अर्घ्यदान को लेकर नदी, तालाब व सरोवरों को दुरूस्त व चकाचक करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. इसके बाद यहां पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जायेगी.
दरभाषण नदी घाट में जेसीबी मशीन व मजदूरों के सहयोग से पक्की सड़क से घाट तक पहुंचने के रास्ते को सुगम बनाया जा रहा है. साथ ही नदी में सूप व डाला रखने हेतु बालू का अड्डा बनाया जा रहा है. इसमें मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता, रवींद्र वर्णवाल उर्फ टिंकु, अतुलेश भगत उर्फ मुन्ना, सौरव सिंह, संतोष केशरी, पंकज गुप्ता, वीरेंद्र कुमार,
पंकज चौधरी, कुंदन वर्णवाल, निर्मल पांडेय, मुकेश माही, सुमित केशरी, कुंदन सिंह, निलेश सिंह आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं. बड़का बांध घाट एवं घाट तक पहुंचने के रास्ते की सफाई का कार्य पूरा हो चुका है. यहां जेनरेटर द्वारा रोशनी की व्यवस्था की जायेगी. यहां विनोद साह, चंदन गुप्ता, गुड्डु साह आदि सक्रिय हैं. इसके अलावा भैरोगंज, सूइया,
राधानगर, जमदाहा, जयपुर, करझौंसा आदि इलाकों के छठ घाटों को भी दुरूस्त करने का कार्य स्थानीय युवकों द्वारा पूरा कर लिया गया है. कटोरिया के दरभाषण नदी घाट पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम किये जा रहे हैं. पक्की सड़क से लेकर घाट तक कालीन (कारपेट) बिछायी जायेगी. ताकि दंड देकर व नंगे पांव घाट पहुंचने वाले व्रतियों व लोगों को कठिनाई नहीं हो. घाट परिसर के अलावा समूचे रास्ते में जेनरेटर द्वारा रोशनी की व्यवस्था की जायेगी. रास्ते में कई जगहों पर तोरण द्वार भी बनाये जायेंगे. स्नान के बाद कपड़ा बदलने हेतु व्रतियों के लिए नदी किनारे ही पंडाल का घेरा बनाया जायेगा. दूध, नारियल सहित अन्य पूजन-सामग्रियों का नि:शुल्क वितरण भी होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement