बांका : बिजली विभाग द्वारा जिले भर में तीन दिवसीय शिविर आयोजित कर सभी एपीएल धारकों को नया बिजली कनेक्शन दिया जायेगा. इस आशय की जानकारी देते हुए विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार पांडेय ने बताया हैं कि यह शिविर आगामी 10 से 12 नवंबर तक आयोजित होगी. शिविर में एपीएल परिवार को ऑन स्पॉट नयू कनेक्शन दिया जायेगा. शिविर जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंड स्थित बिजली बिभाग के सेक्सन में आयोजित होगी.
इस तीन दिवसीय शिविर में बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी व अन्य कर्मी सुबह 10 से 3 बजे तक मौजूद रहकर कनेक्शन के लिए आवेदन लेकर लोगों को तुरंत पावती रसीद देंगे. जिसके बाद विभाग के कर्मी द्वारा कनेक्शन देकर उपभोक्ता के घर पर जाकर मीटर भी लगा देंगे. कनेक्शन देने के अगले माह में उन उपभोक्ताओं से विभाग द्वारा दो किस्तें में कुल 875 रूपये वसूले करेंगी. जो कि नया कनेक्शन लेने का चार्ज होगा. साथ ही मीटर रिडिंग के अनुसार उपभोक्ताओं से बिजली बिल लिया जायेगा. श्री पांडेय ने बताया कि मीटर लगाने के दौरान अगर किसी बिजली कर्मी व मीटर लगाने वाले कर्मी द्वारा उपभोक्तओं से किसी भी तरह की रूपये की मांग करे तो उसे नहीं देना है. और इनकी शिकायत तुरंत बिजली विभाग के संबंध अधिकारी को दे. जिससे उस कर्मी के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके.