कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत भेलवा गांव में बुधवार को जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष से तीन लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. घायल राधेश्वर मंडल (66वर्ष), पुत्र नंदकिशोर मंडल (30वर्ष) व गोपाल मंडल (35वर्ष) को परिजनों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जख्मी राधेश्वर मंडल व पुत्र नंदकिशोर के पैर की हड्डी टूट गयी है. घटना के संबंध में जख्मी राधेश्वर मंडल ने खूभी राय, महेंद्र राय, कन्हैया दास, बोंगा दास, गुगल दास, फूलचंद दास, भगलू दास, राजू दास, डेगन राय सहित पंद्रह नामजद व दस अज्ञात लोगों के विरूद्ध थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया है कि भेलवा गांव स्थित विवादित भूखंड का मुकदमा बांका न्यायालय में चल रहा है. उक्त भूखंड के खेत में विपक्षी लोगों ने मिर्च लगाया है.
इसलिए इन्होंने भी खेत जोतने के बाद जब मसूर व सरसों का बीज डालने पहुंचे, तो विपक्षी लोगों ने लाठी-डंडा से मारपीट करनी शुरू कर दी. मसूर व सरसों बीज सहित खाद की बोरी व दो मोबाइल भी लूटने का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.