33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल से दामाद का स्कॉर्पियो गायब

बांका : दुर्गा पूजा के अवसर पर ससुराल धुमने आये एक व्यक्ति का स्कार्पियों चोरी हो जाने का मामला सामने आया है़ इस संबंध में सरधा सबौर भागलपुर के रहने वाले वाहन मालिक सुगंध कुमार झा ने टाउन थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है़ थाना में दिये गये आवेदन में उन्होंंने […]

बांका : दुर्गा पूजा के अवसर पर ससुराल धुमने आये एक व्यक्ति का स्कार्पियों चोरी हो जाने का मामला सामने आया है़ इस संबंध में सरधा सबौर भागलपुर के रहने वाले वाहन मालिक सुगंध कुमार झा ने टाउन थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है़ थाना में दिये गये आवेदन में उन्होंंने कहा है

कि 7 अक्तूबर को वे अपनी उजले रंग की स्कार्पियों से बांका के जगतपुर स्थिति ससुराल दुर्गा पुजा का उत्सव मनाने आये थे़ 9 अक्तूबर को जब वे पूजा पंडाल से मां दुर्गा का दर्शन 9:30 बजे रात्री लौटकर ससुर पशुपती झा के दरवाजे पर लागाये और गाड़ी को लॉक कर गाड़ी की चाबी घर के अंदर टेबुल पर रखे़ उसके बाद ससुराल के लोग रात्री के करीब 1:30 बजे रात्रि को मेला देखकर वापस आये तो गाड़ी उस समय तक दरवाजे पर लगी थी़ परन्तु जब सुबह उठकर देखे ते गाड़ी दरबाजे से गाड़ी गायब था साथ ही घर के अंदर टेबुल पर रखा चाबी भी गायब था़ इससे प्रतीत होता है की रात में अज्ञात चोरों के द्वारा घर में रखी चाबी के साथ गाड़ी लेकर फरार हो गये़ इस संबंध ने बांका पुलिस ने बताया की छान-बीन की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें