कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत बदासन गांव में गुरूवार को देवर ने भाभी को रॉड व लाठी से मार कर सिर फोड़ दिया. जख्मी महिला बसंती देवी (40वर्ष) पति महेंद्र यादव ग्राम बदासन का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में चिकित्सक डा दीपक भगत द्वारा किया गया.
घटना के संबंध में जख्मी महिला ने अपने देवर उमेश यादव एवं देवरानी शांति देवी के खिलाफ थाना में लिखित आवेदन दिया है. घटना का कारण पुराना जमीन संबंधी विवाद बताया जा रहा है. जख्मी महिला बसंती देवी ने बताया कि उसका देवर उमेश यादव दो दिनों पहले ही जमानत पर छूट कर जेल से बाहर आया है. दोनों पक्षों के बीच कई वर्षों से जमीन संबंधी विवाद को लेकर मारपीट व मुकद्बाजी चल रही है.