28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटोरिया प्रमुख बने अध्यक्ष पहल. प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का हुआ गठन

बाल संरक्षण समिति में सीडीपीओ को संयोजक बनाया गया. समिति बच्चों के अधिकार की रक्षा करेगी. कटोरिया : डीएम डॉ निलेश देवरे के निर्देश पर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन हेतु प्रमुख प्रमोद कुमार मंडल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों […]

बाल संरक्षण समिति में सीडीपीओ को संयोजक बनाया गया. समिति बच्चों के अधिकार की रक्षा करेगी.

कटोरिया : डीएम डॉ निलेश देवरे के निर्देश पर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन हेतु प्रमुख प्रमोद कुमार मंडल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के अनाथ, भटके, जुल्म के शिकार एवं बाल मजदूरी करने वाले बच्चों का संरक्षण एवं उसके उचित परवरिश का संकल्प लिया. सीडीपीओ निवेदिता सेन ने जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि वे अनाथ बच्चों को सरकारी व्यवस्था के तहत परवरिश योजना का लाभ दिलाने में मदद करें. यदि किसी बच्चों पर अत्याचार हो रहा है या उनसे बाल मजदूरी कराया जा रहा है,
तो तुरंत संबंधित अधिकारी या पुलिस पदाधिकारियों को सूचना दें. समाज कल्याण विभाग के निर्देशानुसार प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति में अध्यक्ष प्रमोद कुमार मंडल, सह अध्यक्ष ग्रामीण विकास पदाधिकारी प्रेमप्रकाश, उपाध्यक्ष उपप्रमुख बालेश्वर दास एवं सदस्य सचिव सह संयोजक सीडीपीओ निवेदिता सेन का चयन हुआ.
जबकि इसके सदस्यों में जिला पार्षद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि आदि शामिल हैं. उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत एवं वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का भी गठन करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर जिला पार्षद इंदिरा गुप्ता, बीइओ शिवदयाल रेखा, जीपीएस, नवीन कुमार जमुआर, मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता, नीरज कुमार साह, उर्मिला देवी, टुसिया देवी, शारदा देवी, सच्चिदानंद यादव, वसीम हुसैन, कमलाकांत यादव, मालती मुर्मू, सुभद्रा देवी, योगेंद्र राय,
पंचायत समिति सदस्य मनिता देवी, जकिरन खातून, महालाल मुर्मू, कारू मंडल, सुरेंद्र यादव, मनीष कुमार सुमन, गोपीचंद यादव, राधिका देवी, युगल मरांडी, यशोदा देवी, रेशमी देवी, पैक्स अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, बासुदेव दास, विवेक कुमार भूषण उर्फ गुड्डु मंडल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें