बांका : सदर थाना क्षेत्र के नीमाताड़ गांव में सोमवार की देर रात एक बम फटने से दो युवक जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार, नीमाताड़ गांव में सोमवार की रात करीब 1 बजे बम का धमाका हुआ. स्थानीय लोगों की नींद खुली और पता चला कि शंकर कुमार दास व एक और युवक जख्मी हो गये हैं. लेकिन देर रात बम किस कारण फटा, इसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं मिल सकी. परिजनों ने घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया.
वहां मौजूद चिकित्सक सौरभ कुमार व हरिहर गुप्ता ने उक्त घायल से पूछताछ की. पहले उन्होंने बम लगने की घटना से इनकार किया. इसके बाद चिकित्सक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. उसके बाद घायल व साथ में पहुंचे परिजन ने बम फटने की बात स्वीकार की. हालांकि बम क्यों और कैसे फटा, वो बताने को तैयार नहीं थे. घायल का स्थिति बिगड़ती देख चिकित्सक ने उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. सूचना पाकर एसआई राजकुमार सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन घायल भागलपुर के लिए निकल चुके थे. वहीं दूसरे घायल युवक का इलाज ग्रामीण क्षेत्र में ही किसी चिकित्सक के पास कराया जा रहा है.