मारपीट व कागज पर जबरन जमीन लिखवाने का लगाया आरोप
Advertisement
जीआरडी कंस्ट्रक्शन के मालिक पर प्राथमिकी
मारपीट व कागज पर जबरन जमीन लिखवाने का लगाया आरोप बांका : सदर थाना क्षेत्र के अलीगंज निवासी कृष्ण कुमार डोकानिया उर्फ कन्हैया डोकानियां के ऊपर मारपीट एवं कागज पर जबरन जमीन लिखवाने को लेकर सोमवार को उसके चचेरे भाई आनंद राम डोकानियां ने प्राथमिकी दर्ज करायी. थाने में दिये आवेदन में उन्होंने कहा है […]
बांका : सदर थाना क्षेत्र के अलीगंज निवासी कृष्ण कुमार डोकानिया उर्फ कन्हैया डोकानियां के ऊपर मारपीट एवं कागज पर जबरन जमीन लिखवाने को लेकर सोमवार को उसके चचेरे भाई आनंद राम डोकानियां ने प्राथमिकी दर्ज करायी. थाने में दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि 25 मार्च 2016 को जब वो बैंगलौर में थे उसी समय मेरे पिता मोहन राम डोकानिया जिसकी उम्र करीब 74 वर्ष है मां के साथ बांका स्थित पैतृक आवास में थे.
मेरे चचेरे भाई घर में घूस कर पिता के साथ मारपीट करते हुए उनकी घड़ी और कुर्सी तोड़ दी और रूम में बंद कर जान मारने की धमकी देते हुए कहा कि हल्ला करोगे तो जान मार देंगे. जिसके बाद उसने जबरन अलमीरा की चाबी लेकर महत्वपूर्ण कागजात अपने कब्जे में ले लिया.
फिर 28 मार्च को दोमुहान मौजा का 1.74 एकड़ सादपुर मौजा का 5.42 एकड़ एवं चमरेली मौजा का 1.46 एकड़ जमीन कागज पर लिखकर हस्ताक्षर करवा लिया. इस घटना से वह इतने भयभीत हो गये थे कि किसी प्रकार वो हमारे पास बैंगलौर पहुंचे और घटना की जानकारी दी. इसके बाद जब मैं बांका आया तब जाकर उक्त घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में बांका पुलिस ने बताया की प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement