बेलहर(बांका) : बेलहर-झाझा सीमावर्ती क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले नक्सली एरिया कमांडर अरविंद यादव को शुक्रवार की सुबह झाझा पुलिस ने बंगाल के रानीगंज से गिरफ्तार कर लिया.
उसकी गिरफ्तारी से तीन जिलों की पुलिस को काफी राहत मिली है. अरविंद यादव बेलहर थाना के बेला गांव का मूल निवासी है जो हाल में झाझा थाना के जोगिया टिल्हा गांव में घर बना कर रह रहा था. कुछ दिनों से नक्सली संगठन को छोड़कर अपना गैंग बनाकर हत्या, लूट, लेवी वसूलने आदि जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस इसके आतंक से काफी परेशान थी.
पंचायत चुनाव के दौरान भी दी थी धमकी : बेलहर थाना में पूर्व नक्सली बैजु यादव हत्या कांड, करमाटांड गांव में व्यवसाईयों से लेवी मांगने के लिए गांव में हमला बोल कर गोली चलाने आदि कई कांडों में वांछित है.
नक्सली एरिया कमांडर…
इस बार के पंचायत चुनाव में बसमत्ता पंचायत से अपनी मां कलमी देवी को मुखिया पद से चुनाव लड़वा कर अन्य प्रत्याशियों को चुनाव नहीं लड़ने के लिए धमकी देने तथा जीते हुए प्रत्याशी को हत्या की धमकी देने के मामले से क्षेत्र में काफी दहशत पैदा हो गयी थी. अरविंद यादव, काली यादव की गिरफ्तारी के बाद काफी सक्रिय हो चुका था. इसकी गिरफ्तारी के बाद बेलहर थाना से पुअनि अभिषेक कुमार ने झाझा थाना जाकर पूछताछ की.
अरविंद की गिरफ्तारी से बांका, जमुई तथा मुंगेर पुलिस ने ली है राहत की सांस
बेलहर के बेला गांव का है िनवासी
झाझा पुलिस ने बंगाल के रानीगंज से दबोचा