बांका/कटाेरिया : मुसलधार बारिश व उसके साथ वज्रपात से महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी व चार अन्य लाेग घायल हो गये. बाराहाट के खिरीपघार गांव में बुधवार की देर शाम वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी व दो सगी बहनें झुलस गयी. उनका इलाज सदर अस्पताल बांका में किया जा रहा है. वहीं आनंदपुर के केंदुआर गांव में गुरुवार शाम हुई वज्रपात की चपेट में आने से ट्रैक्टर के दो मजदूरों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोग जख्मी हो गये.
Advertisement
वज्रपात से महिला सहित तीन लोगों की मौत
बांका/कटाेरिया : मुसलधार बारिश व उसके साथ वज्रपात से महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी व चार अन्य लाेग घायल हो गये. बाराहाट के खिरीपघार गांव में बुधवार की देर शाम वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी व दो सगी बहनें झुलस गयी. उनका इलाज सदर अस्पताल बांका में किया जा […]
बारिश के दौरान भी लग गयी आग : बाराहाट प्रखंड के खिरीपघार गांव में बुधवार रात जब मूसलधार बारिश हो रही थी, उसी समय वज्रपात से घर में आग लग गयी. घर के अंदर बैठी 30 वर्षीय महिला सविला की उसी वक्त मौत हो गयी. वहीं उसकी दो ननद फरजाना व सादबुन भी झुलस गयीं. स्थानीय लोगों ने आग को देख कर दौड़े और सभी को बाराहाट अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने सविला को मृत घोषित किया और उसकी दोनों ननद को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बांका रेफर कर दिया.
वज्रपात से महिला…
सविला का पति चेन्नई में नौकरी करता है. वहीं उसका एक वर्ष का पुत्र भी है.
व्यवसायी संग लकड़ी लोड करने आये थे : आनंदपुर के चांदुआरी पंचायत अंतर्गत केंदुआर गांव में हादसे में मृत लोगों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. चर्चा है कि मृतक दोनों मजदूर मुंगेर जिला के तारापुर क्षेत्र के रहनेवाले थे. जो लकड़ी व्यवसायी संग ट्रैक्टर में लकड़ी लोड करने यहां आये थे.
गुरुवार की शाम मूसलधार बारिश से बचने के लिए ट्रैक्टर मजदूर सहित अन्य लोग केंदुआर गांव में काली मंदिर में शरण लिये हुए थे. इस बीच काली मंदिर से सटे पीपल के पेड़ पर अचानक हुए वज्रपात से दो मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि एक अन्य मजदूर व चाय-नाश्ता दुकानदार सुरेश यादव बेहोश हो गये. ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी आनंदपुर ओपी पुलिस को भी दी गयी है.
चार घायल
बाराहाट के खिरीपघार गांव में महिला की तो आनंदपुर के केंदुआर गांव में दो मजदूरों की गयी जान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement