बदबू. करीब पांच हजार आबादी को हो रही परेशानी
Advertisement
पुरानी अस्पताल परिसर में जमा है नाले का गंदा पानी
बदबू. करीब पांच हजार आबादी को हो रही परेशानी शहर के गांधी चौक के समीप पुरानी अस्पताल परिसर के उत्तरी निकास पथ पर पिछले तीन दिनों से नाले का गन्दा पानी जमा रहने से स्थिति नारकीय बनी हुई है. बांका : जमे पानी की बदबू से आसपास के मोहल्ले की आबादी भी नारकीय स्थितियों में […]
शहर के गांधी चौक के समीप पुरानी अस्पताल परिसर के उत्तरी निकास पथ पर पिछले तीन दिनों से नाले का गन्दा पानी जमा रहने से स्थिति नारकीय बनी हुई है.
बांका : जमे पानी की बदबू से आसपास के मोहल्ले की आबादी भी नारकीय स्थितियों में जीने पर विवश है. यह पथ पुरानी ठाकुरबाड़ी – आजाद चौक रोड से लगा है. इस क्षेत्र के लोगों के लिए गांधी चौक, बाजार या स्कूल, कोर्ट कचहरी, कॉलेज आदि आने जाने का यह एकमात्र रास्ता है. लेकिन पथ के मुहाने पर ही गंदे बदबूदार पानी का तालाब बन जाने से इस क्षेत्र की तकरीबन 5 हजार की आबादी के लिए गांधी चौक से लेकर बाजार और शहर के दूसरे हिस्सों में जाने के लिए रास्ता लंबा हो गया है. यह स्थिति विगत 3 दिनों से कायम है.
खास बात है कि यह अस्पताल परिसर है. यह नारकीय तालाब जहां बना है वह जिला यक्ष्मा केंद्र के ठीक सामने और विश्व स्वास्थ्य संगठन के इकाई कार्यालय के बिल्कुल पीछे है. बावजूद नगर पंचायत प्रशासन स्थिति से बेखबर बना हुआ है. पास ही स्थानीय वार्ड पार्षद का भी घर है, लेकिन कहीं से इस समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है. जानकारी के अनुसार पुरानी ठाकुरबाड़ी- आजाद चौक के बीच पंडित दीनदयाल मार्ग पर पुरानी अस्पताल के पीछे निर्माण के नाम पर नाला जो पहले से जाम था, को ब्लॉक कर दिया गया है जिसका पानी अस्पताल परिसर में उक्त मार्ग पर जाम हो गया है. फिलहाल इसकी निकासी का भी कोई बंदोबस्त नहीं है. स्थानीय नागरिकों ने नगर पंचायत प्रशासन से मांग की है कि सक्सन मशीन से पानी निकाल कर उक्त पथ और अस्पताल परिसर को नारकीय स्थितियों से तत्काल निजात दिलायी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement