28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा में मिला आश्वासन पर नहीं मिली महिला चिकित्सक

विधायक के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था दो माह में होगा पदस्थापन दो रेफरल अस्पताल कटोरिया व बौंसी में महिला चिकित्सक नहीं हैं. इससे महिला रोगियों को यहां इलाज कराने में असुविधा होती है. 11 मार्च 2016 को बिहार विधानसभा में स्थानीय विधायक के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कटोरिया व बौंसी रेफरल […]

विधायक के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था दो माह में होगा पदस्थापन

दो रेफरल अस्पताल कटोरिया व बौंसी में महिला चिकित्सक नहीं हैं. इससे महिला रोगियों को यहां इलाज कराने में असुविधा होती है. 11 मार्च 2016 को बिहार विधानसभा में स्थानीय विधायक के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कटोरिया व बौंसी रेफरल अस्पताल में दो माह के भीतर लेडी डॉक्टर के पदस्थापन का आश्वासन दिया था, पर यह आश्वासन भी हवा-हवाई ही साबित हुआ.
कटोरिया : बिहार विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप द्वारा कटोरिया व बौंसी रेफरल अस्पताल में दो माह के भीतर लेडी डॉक्टर के पदस्थापन का आश्वासन हवा-हवाई साबित हुआ. गत 11 मार्च 2016 को कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री से सीधे सवाल किया थी कि कटोरिया विधानसभा में दो रेफरल अस्पताल (कटोरिया व बौंसी) है, लेकिन दोनों में महिला चिकित्सक का अभाव है.
दोनों जगहों पर कब तक महिला चिकित्सक का पदस्थापन होगा. इस सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने दो महीना के भीतर दोनों जगहों पर महिला चिकित्सकों को पदस्थापित करने का भरोसा दिया था. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के दो महीना पूरा होने के बाद भी दोनों रेफरल अस्पतालों में महिला चिकित्सकों का पद रिक्त ही है, जबकि अस्पताल में नियमित स्वास्थ्य जांच, प्रसव, बंध्याकरण आदि के लिए काफी संख्या में महिलाएं पहुंचती हैं.
लेडी डॉक्टर के अभाव में महिला मरीजों को काफी असुविधा होती है. सक्षम परिवार के सदस्य तो देवघर या भागलपुर पहुंच कर स्वास्थ्य लाभ ले लेते हैं, लेकिन सुदूरवर्ती व गरीब परिवारों के लिए महिला मरीजों को इलाज या प्रसव हेतु बाहर ले जा पाना संभव नहीं हो पाता.
कटोरिया रेफरल अस्पताल में चार सालों से रिक्त है महिला चिकित्सक का पद: कटोरिया रेफरल अस्पताल में पिछले चार सालों से महिला चिकित्सक का पद रिक्त पड़ा हुआ है. ग्रामीण जनता द्वारा बार-बार महिला चिकित्सक की कमी के कारण होने वाली असुविधाओं से विधायक को अवगत कराया गया था. आमजनों की परेशानी को देखते हुए विधायक ने विधानसभा में इस मामले को उठाया था. लेकिन वहां आश्वासन तो मिला, लेकिन महिला डॉक्टर नहीं.
जल्द पूरी हो जायेगी मांग: विधायक
कटोरिया की राजद विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने कहा कि लेडी डॉक्टर की डिमांड जल्द पूरी हो जायेगी. चिकित्सकों के पदस्थापन में कटोरिया व बौंसी में प्राथमिकता के तौर पर लेडी डॉक्टर का पदस्थापन जरूर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें