पिता ने 2003 व सास ने 2006 में कोर्ट में किया है परिवाद
Advertisement
विवाहिता ललिता के अपहरण कांड में दो पर प्राथमिकी दर्ज
पिता ने 2003 व सास ने 2006 में कोर्ट में किया है परिवाद कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के जमदाहा हाट से विवाहिता ललिता देवी के अपहरण कांड में थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बांका न्यायालय में दायर परिवाद के आधार पर थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज हुई है. अपहृत […]
कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के जमदाहा हाट से विवाहिता ललिता देवी के अपहरण कांड में थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बांका न्यायालय में दायर परिवाद के आधार पर थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज हुई है. अपहृत विवाहिता ललिता के पिता ने मार्च 2003 में परिवाद संख्या 250 वर्ष 2003 के तहत कोर्ट में आवेदन दिया,
जबकि विवाहिता ललिता देवी की सास शांति देवी ग्राम मुड़रकुरावा थाना बांका ने फरवरी 2006 में परिवाद संख्या 280 वर्ष 2006 में याचिका दायर किया. हालांकि कटोरिया पुलिस ने बांका न्यायालय के आदेश पर दोनों परिवाद के आधार पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
अपहृत ललिता के पिता सुगदेव यादव ने पोड़ैया गांव के चार नामजद व एक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें उसने बताया है कि वह गत 10 मार्च 2003 को अपनी पुत्री के साथ जमदाहा हाट गया था. हाट से लौटने के क्रम में बनवारीडीह के निकट शाम छह बजे पुरली राउत, धुरी राउत, पोदल राउत, नवीन राउत व एक अज्ञात लोगों ने घेर कर पिस्तौल का भय दिखाते हुए जान मारने की नीयत से अपहरण कर लिया. सभी अभियुक्त नशे में धुत बताये गये हैं.
इधर अपहृत ललिता देवी की सास शांति देवी पति कोदो यादव ग्राम मड़रकुरावा ने बताया है कि वह गत 23 फरवरी 2006 को पतोहू ललिता के साथ जमदाहा हाट गया था. दुकान में चूड़ी पहनने के बाद दुकान में नाश्ता कर रही थी. तभी वहां मनिया गांव के अर्जुन यादव, हीरालाल यादव, सरगुण यादव, घुटी यादव एवं योगेंद्र यादव नियोजित ढंग से रिवाल्वर का भय दिखा कर जबरन ऑटो पर बैठा कर ललिता देवी का अपहरण कर ले गये. इस दौरान उसके द्वारा विरोध करने पर मारपीट व गाली-गलौज भी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement