बेलहर : जिले में बेलहर प्रखंड को स्वास्थ्य भारत मिशन के तहत शौचालय बनाने वाले परिवार को प्रखंड कार्यालय से ही प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने के लिए सबसे पहले चुना गया है. गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी ने बैठक में यह बातें कही तथा 200 परिवारों को चेक काट कर उसके खाता में शौचालय बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि का हस्तानांतरण कराया गया.
बैठक में पूरे प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए स्वयंसेवी संस्था एवं पीएचइडी के प्रखंड समन्वयक को युद्ध स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए टीम गठित कर पूरे प्रखंड में काम करने को कहे. जिसमें प्रत्येक दिन 135 शौचालय बनवाने का जिम्मा स्वंय सेवी संस्था नीड्स एवं पीएचइडी प्रखंड समन्वयक ने लिया है.
पीएचइडी के श्री चौधरी ने बताया कि अब बेलहर प्रखंड में स्वस्थ्य भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण शीघ्र कराये एवं इसकी प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी शीघ्र ही होगा. वहीं इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में बने शौचालय के लिए प्रोत्साहन राशि का वितरण लाभुकों को किया गया. इस मौके पर बीडीओ चिरंजीव पांडेय, संतोष कुमार सिंह, रेनुका पटेल, प्रमेंद्र कुमार, रूपेश कुमार, उमेश दास आदि उपस्थित थे.