कटोरिया : कटोरिया वन परिक्षेत्र के दक्षिणी बड़वासिनी उप परिसर स्थित कहरातरी जंगल में गुरुवार को वन विभाग के अधिकारियों ने अभियान चला कर पंद्रह अवैध झोपडि़यों को हटाया. इस दौरान मौके से जब्त रौला व बांस आदि को गाड़ी से लाद कर रेंज ऑफिस लाया गया. अवैध ढंग से झोपड़ी बनाने वालों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. इसमें श्याम किशोर सोरेन, देवन सोरेन आदि का नाम शामिल हैं.
कहरातरी जंगल में चलाये गये अभियान का नेतृत्व कटोरिया फोरेस्टर अनिल कुमार ने किया. इसमें वनरक्षी बलराम सिंह, शशिधर प्रसाद, पशुरक्षक योगेंद्र यादव, सुरेश यादव, कैलू अंसारी, बालेश्वर यादव, गणेश यादव आदि ने सहयोग किया. वन विभाग द्वारा की गयी इस कार्रवाई से अवैध ढंग से झोपड़ी बनाने वालों में हड़कंप मच गया है.