33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी. विभिन्न प्रखंडों में आग से निबटने की स्थित बदतर, इस मौसम में

बेघर हुए जिले के 500 परिवार अग्निपीड़ित अपना सब कुछ लुटा कर बेघर-बार हो खुले आसमान के नीचे जिंदगी बसर करने पर विवश हैं. बांका : मौसम की मार के साथ-साथ अग्निदेव भी जिले में कहर बरपा रहे हैं. संपूर्ण बांका जिला इन दिनों अग्निकांडों की गिरफ्त में है. जिले में रोज कहीं न कहीं […]

बेघर हुए जिले के 500 परिवार

अग्निपीड़ित अपना सब कुछ लुटा कर बेघर-बार हो खुले आसमान के नीचे जिंदगी बसर करने पर विवश हैं.
बांका : मौसम की मार के साथ-साथ अग्निदेव भी जिले में कहर बरपा रहे हैं. संपूर्ण बांका जिला इन दिनों अग्निकांडों की गिरफ्त में है. जिले में रोज कहीं न कहीं बड़े अग्निकांड हो रहे हैं. पिछले दो सप्ताह के दौरान जिले में 300 से ज्यादा घर अग्निकांडों में स्वाहा हो चुके हैं. आग से होने वाली तबाही जारी है. करीब 500 से ज्यादा परिवार आग की वजह से अपना सब कुछ लूटा कर बेघरबार हो खुले आसमान के नीचे जिंदगी बसर करने पर विवश है.
राहत के नाम पर इन परिवारों को अब तक सिर्फ चुड़ा दूध और आश्वासन ही मिल पाया है. उनकी जिंदगी नर्क बन चुकी है. ज्यादातर देखने वाले उन्हें राजनीतिक कारणों से ही देख रहे हैं. अग्निपीड़ितों की टकटकी किसी मसीहा की ओर है. या फिर उन्हें जिला प्रशासन से मिलने वाली राहत सहायता की उम्मीद है. लेकिन राहत मिलने में हो रही देरी की वजह से उनका दिन काटे नहीं कट रहा. बच्चे भूख से बिलबिला रहे हैं. बड़े उन्हें समझा कर शीघ्र ही कुछ मिलने का दिलासा दे रहे हैं. लेकिन उनकी भूख कब तक मिटेगी उन्हें नहीं मालूम. उनकी जिंदगी तो फिलहाल बस उम्मीद पर टिकी है.
दो सप्ताह के भीतर खाक हुए 300 से ज्यादा घर : विगत दो सप्ताह के भीतर जिले के अमरपुर, धोरैया, रजौन, शंभुगंज, बाराहाट, बांका, फुल्लीडुमर, कटोरिया, जयपुर आदि प्रखंडों में आग ने जमकर कहर बरपाया है. बुधवार को रजौन प्रखंड के बलथरा, कठौन व कैथा गांव में अग्निकांड में चार दर्जन घर जल कर राख हो गये. इससे पहले इसी प्रखंड के झिकटा गांव में कई घर जल गये.
धोरैया के चपरी में मंगलवार को 50 से ज्यादा घर जले जबकि इसी प्रखंड के कटहारा गांव में 100 से ज्यादा एवं रहजोर में 5 घर जल कर नष्ट हो गये. इससे पहले फुल्लीडुमर के सादपुर नवटोलिया, बांका के विजयनगर, भिट्ठी, बाराहाट के खड़हारा, शंभुगंज के कुन्नत, करंजा तथा सगुनी, कटोरिया के पंजरपट्टा, अहरा, टीटहीबरन, खुट्टाबाड़ी, राजबाड़ा आदि गांवों में हुए भीषण अग्निकांडों में दर्जनों घर जल कर खाक हो गये.
भोजन पानी के लिए तरस रहे अग्निपीड़ित : अग्निपीड़ित परिवारों का हाल ये हैं कि उन्हें भोजन से ज्यादा पानी और आशियाने का संकट सता रहा है. वे खुली धूप में पेड़ों के नीचे शरण लिये हुए है. खाने पीने की चिंता छोड़ वे पीने लायक पानी की तलाश में दूर भटकने पर विवश है. अग्निकांडों की वजह से मौसम के तापमान के साथ आग की लपटों से गर्म हुई हवा उनकी जान निकाल रही है. मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान अग्निपीडि़त परिवारों में बीमारियों की भी आशंका बढ़ती जा रही है.
असावधानी के कारण हो रहे ज्यादातर हादसे : जिले में लगातार हो रहे अग्निकांडों की वजह कई स्तरों पर असावधानी भी है. आमतौर पर तेज पछुआ हवा और गर्म धूप की वजह से मामूली चिंगारी भी बड़े हादसों का सबब बन रही है. ज्यादातर हादसे चूल्हे से निकली चिंगारी, जहां तहां जलाये गये कूड़े और शॉर्ट सर्किट की वजह से हो रहे हैं. इनमें सावधानी की जरूरत है. लेकिन लोग इसे नजरअंदाज कर दे रहे हैं. कई बार बीड़ी सिगरेट जलाते हुए माचिस की तीलियां इधर – उधर फेंक देने से भी आग को हवा मिल रही है.
अग्निपीड़ितों को नहीं मिली राहत
जिले में आग से निबटने के संसाधनों का है अभाव
जिले में अग्निकांडों से निबटने के लिए संसाधनों की भी कमी है. जिला मुख्यालय में सिर्फ तीन दमकल है. जिनमें से दो बड़ी तथा एक छोटी दमकल शामिल है. छोटी दमकल के लिए स्टाफ की कमी है. सहायक अग्निशमन पदाधिकारी उमा शंकर तिवारी ने बताया कि चालक तो जैसे-तैसे जिलाधिकारी ने दे रखा है.
लेकिन दो सिपाहियों की मांग अब भी लंबित है. इसके अलावा तीन प्रखंडों धोरैया, बौंसी तथा कटोरिया थाना परिसर में मिस्ट टेक्नोलॉजी मिनी दमकल दिये गये हैं. बांका जिले में दो नगर पंचायत के अलावा 11 प्रखंड हैं. 3 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले विशाल भू-भाग वाले बांका जिले के लिए यह अग्निशमन सुविधा नगण्य है.
प्रशासन ने की नागरिकों से सावधानी की अपील
जिला प्रशासन ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि लगातार हो रहे अग्निकांडों से बचने के लिए वे सावधानी बरतें. आग लगने की स्थिति में सामूहिक सहयोग की भावना से काम करें.
घरों के आसपास ज्वलनशील चीजों को जमा ना करें. अग्निकांडों की स्थिति में इसकी सूचना संबंधित बीडीओ एवं थानाध्यक्ष क अलावा अग्निशमन पदाधिकारी को दें. जिला प्रशासन ने अग्निशमन विभाग का नंबर भी जारी किया है. कहा गया है कि कहीं अग्निकांड होने पर फायर ब्रिगेड की सहायता के लिए 9097737876 पर संपर्क करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें