शराबबंदी को लेकर निकली जागरूकता रैली फोटो 7 बांका 11 : जागरूकता रैली में शामिल महिला प्रतिनिधि4बेलहरप्रखंड अंतर्गत बहजोरा गांव में गुरुवार को जीविका परियोजना के बैनर तले सैकड़ों महिलाओं द्वारा शराबबंदी को लेकर रैली निकाली गयी. जिसमें ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. रैली के साथ सभी महिलाओं ने अपने गांव में किसी को भी शराब पीने, बेचने एवं बनाने नहीं देने का संकल्प लिया. आस पास के गांव में भी शराबबंदी को लेकर जागरूकता फैलाने का शपथ लिया. रैली में झारखंड से शराब लाना बंद करो जी, बंद करो, शराब का जो हुआ शिकार उसका उजड़ा घर परिवार, ना पीयेंगे ना पीने देंगे, हर महिला का यही पुकार शराब मुक्त अपना परिवार का नारा लगाया गया. इस मौके पर जीविका के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पारसनाथ, अखिलेश कुमार विद्यार्थी, संजीव कुमार, धर्मवीर कुमार राय, सुमन भारती, ग्रामीण महिला बबीता देवी, कल्याणी देवी, सरस्वती देवी, पिंकी देवी, मंजु देवी, सुनीता देवी, नर्मदा देवी आदि शामिल थे. ————–अगलगी में एक घर जला बेलहर. प्रखंड अंतर्गत अमहरा गांव में गुरुवार को आग लगने से एक घर जल कर राख हो गया. आग चक्रधर रजक के घर में एकाएक लग गयी. घर में रखा चावल, गेहूं, कपड़ा, पंप सेट के साथ सभी जरूरी कागजात आदि समान जल कर राख हो गया. आग इतना तेज था कि उस पर काबू पाते – पाते पूरा घर जल गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका.————–मारपीट में दो जख्मी बेलहर. थाना क्षेत्र के अमगड़वा गांव के तिवारी टोला में पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो लोग बूरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी का इलाज संग्रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. जख्मी मनोज यादव एवं धर्मेंद्र यादव ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही प्रकाश यादव, विक्की यादव, मीना देवी पर लाठी से मारकर सर फोड़ देने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ————-वृद्ध महिला दो सप्ताह से लापता बेलहर. थाना क्षेत्र के राजा रामपुर गांव की वृद्ध महिला तिलिया देवी के गायब हो जाने पर उसके पुत्र फकीरानंद पंडित ने थाना में आवेदन देकर खोजबीन करने की गुहार लगायी. उन्होंने बताया कि उसकी मां दिमागी हालत से अस्वस्थ थी जो दो सप्ताह से गायब है.
शराबबंदी को लेकर निकली जागरूकता रैली
शराबबंदी को लेकर निकली जागरूकता रैली फोटो 7 बांका 11 : जागरूकता रैली में शामिल महिला प्रतिनिधि4बेलहरप्रखंड अंतर्गत बहजोरा गांव में गुरुवार को जीविका परियोजना के बैनर तले सैकड़ों महिलाओं द्वारा शराबबंदी को लेकर रैली निकाली गयी. जिसमें ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. रैली के साथ सभी महिलाओं ने अपने गांव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement