28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देखे गये थे हथियारबंद 70 नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं नक्सली

कटोरिया थाना व सूइया ओपी क्षेत्र के बॉर्डर एरिया पर स्थित लरैयाचट्टी गांव में शनिवार की देर रात्रि हथियारबंद नक्सली दस्ता को देखे जाने के बाद सनसनी फैल गयी है़ दस्ता में नक्सलियों की संख्या करीब सत्तर के आसपास बतायी जा रही है़ आशंका है कि नक्सली क्षेत्र में किसी बड़ी विध्वंस घटना को अंजाम […]

कटोरिया थाना व सूइया ओपी क्षेत्र के बॉर्डर एरिया पर स्थित लरैयाचट्टी गांव में शनिवार की देर रात्रि हथियारबंद नक्सली दस्ता को देखे जाने के बाद सनसनी फैल गयी है़ दस्ता में नक्सलियों की संख्या करीब सत्तर के आसपास बतायी जा रही है़ आशंका है कि नक्सली क्षेत्र में किसी बड़ी विध्वंस घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं.

कटोरिया : क्षेत्र के सभी थाना एवं ओपी पुलिस को हाई एलर्ट जारी करते हुए सतर्क व मुस्तैद रहने को कहा गया है़ कटोरिया, चांदन व बेलहर थाना के अलावा सूइया ओपी, आनंदपुर ओपी, जयपुर ओपी एवं खेसर ओपी पुलिस पदाधिकारियों को वरीय अधिकारियों द्वारा कई दिशा-निर्देश भी भेजे गये हैं. इधर कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती व सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने एसएसबी जवानों के साथ नक्सल प्रभावित कई गांवों के साथ-साथ जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया़ पुलिस का दावा है कि लरैयाचट्टी के निकट देखे गये नक्सली दस्ता का नेतृत्व करने वाले एरिया कमांडर की पहचान भी कर ली गयी है़
कटोरिया व चांदन की बड़ी नक्सली घटनाएं
एक दारोगा व दो जवान की की थी हत्या . गत 3 नवंबर 2005 को आनंदपुर ओपी क्षेत्र के गौरा गांव में काली पूजा मेला के दौरान अचानक सौ की संख्या में नक्सलियों ने पुलिस गश्ती दल पर बम व गोलियों से हमला कर दारोगा भगवान सिंह एवं दो अन्य आरक्षियों की हत्या कर दी थी़ कांड को अंजाम देने वाले महिला-पुरुष नक्सलियों ने सभी पुलिस कर्मियों के हथियार भी लूट लिये थे़
मांझीडीह में पुलिस से हुई थी मुठभेड़ . जयपुर ओपी क्षेत्र के मांझीडीह गांव में गत 26 फरवरी 2011 को पुलिस और हार्डकोर नक्सलियों के बीच अब तक का सबसे बड़ी मुठभेड़ हुई़ करीब सात घंटों तक चली पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में छह नक्सली ढेर हुए थे, जबकि एक को पुलिस ने जिंदा पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी़ पुलिस दल से मुकाबला करने वाले सभी नक्सली आधुनिक हथियारों से लैश थे़ इस घटना के बाद से नक्सली लगातार हिसाब बराबर करने की नियत से योजना बनाते रहे हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया है़
सूइया में चार वाहनों को था फूंका.
गत 21 मार्च 2012 को नक्सली बंदी को सफल बनाने हेतु दिन के साढ़े ग्यारह बजे चार बाइक पर सवार नक्सलियों ने बड़ी बस समेत चार वाहनों में आग लगा दी थी़ अंधाधुंध फायरिंग करते हुए जबरन बाजार भी बंद करा दी थी़ दहशतजदा सूइयावासी अब हर नक्सली बंदी में अपनी दुकानों को बंद रखने में ही भलाई समझते हैं. किसी भी नक्सली बंदी में सूइया-तेतरिया क्षेत्र में व्यापक प्रभाव देखने को मिलता है़
जनअदालत में की थी चार की हत्या गत 21 दिसंबर 2011 को आनंदपुर ओपी क्षेत्र के बेहरार गांव में शर्माजी कुंआ के समीप नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर सिमुलतला के कनौदी गांव से अगवा किये गये चार लोगों की हत्या गला रेत करके कर दी थी़ कनौदी गांव से चारों लोगों को अगवा करने के दौरान नक्सलियों ने तीन अन्य लोगों को मार डाला था़ जनअदालत की कार्रवाई पूरी करने के बाद फेंके गये परचे में नक्सलियों ने उक्त सातों लोगों को चोर व गुंडा करार दिया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें