Advertisement
विभिन्न झड़पों में एक दर्जन जख्मी, रिपोर्ट दर्ज
बांका : होली के दौरान मामूली विवादों को लेकर जिले में कई स्थानों पर मारपीट की घटनाएं हुई. अकेले बांका थाना क्षेत्र में ऐसी दर्जन भर घटनाएं हुई. हालांकि इन मामलों में से ज्यादातर में आपसी सुलह हो जाने से बात आगे नहीं बढ़ी. बांका थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं शहर के मुहल्लों में […]
बांका : होली के दौरान मामूली विवादों को लेकर जिले में कई स्थानों पर मारपीट की घटनाएं हुई. अकेले बांका थाना क्षेत्र में ऐसी दर्जन भर घटनाएं हुई. हालांकि इन मामलों में से ज्यादातर में आपसी सुलह हो जाने से बात आगे नहीं बढ़ी. बांका थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं शहर के मुहल्लों में इस तरह की घटनाएं हुई. जानकारी के अनुसार बांका थाना क्षेत्र के बाबुटोला, करहरिया, वशीपुर, रीगा, पीपरा, गोपालपुर, गांव में 22 मार्च की शाम आपसी व पुराने रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहा सुनी होते-होते मारपीट हो गयी.
जिसमें दोनों पक्ष के तीन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंच कर दोनों पक्ष को शांत कराते हुए होली पर्व मनाने को कहा गया. वहीं घायल व्यक्ति के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
वहीं वशीपुर में घर से सड़क पर पानी निकलने को लेकर विवाद में दोनों पक्ष के 4 लोग जख्मी, बाबूटोला में महिला को देख कर अश्लील बातें करने को लेकर विवाद में 3 जख्मी, करहरिया में रंग खेलने को लेकर युवाओं में झड़प 2 जख्मी, रीगा में पुराने विवाद को लेकर मारपीट 6 जख्मी, पीपरा में जमीन विवाद को लेकर 3 एवं गोलपालपुर में पुराने रंजिश को लेकर 4 व्यक्ति जख्मी हो गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि अधिकांश स्थानों पर पुराने विवाद को लेकर विवाद हुआ है. दिये गये आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement