गौरीपुर जंगल में लगी आग, लाखों का नुकसान
Advertisement
बड़वानल. चालीस हेक्टेयर में लगे एक लाख पेड़ खाक
गौरीपुर जंगल में लगी आग, लाखों का नुकसान कटोरिया के गौरीपुर गांव के बीच जंगलों में आग लगने से लाखों पेड़ जल गये. बाद में दमकल ने पहुंच कर आग को शांत किया. घटना में लाखों के नुकसान की आशंका है. जंगल से सटी बस्ती के लोग दहशत से परेशान रहे. चांदन/कटोरिया : कटोरिया वन […]
कटोरिया के गौरीपुर गांव के बीच जंगलों में आग लगने से लाखों पेड़ जल गये. बाद में दमकल ने पहुंच कर आग को शांत किया. घटना में लाखों के नुकसान की आशंका है. जंगल से सटी बस्ती के लोग दहशत से परेशान रहे.
चांदन/कटोरिया : कटोरिया वन परिक्षेत्र के चांदन बीट अंतर्गत तुर्की मोड़ व गौरीपुर गांव के बीच स्थित जंगल में सोमवार की दोपहर आग लग जाने से लगभग एक लाख से अधिक हरे पेड़ झुलस कर खाक हो गये़ इस भीषण अग्निकांड में लाखों रूपये की वन संपदा का नुकसान होने का अनुमान है़ घटना की सूचना मिलते ही कटोरिया रेंजर मो जुनेद अली एवं चांदन फोरेस्टर राजेश कुमार वनकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे़
विभाग द्वारा दी गयी सूचना के बाद कटोरिया थाना व जिला मुख्यालय से दो दमकल गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची़ काफी मशक्कत से करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पाया गया़ बाद में अंचलाधिकारी कौशल किशोर एवं थानाध्यक्ष आशीष कुमार भी दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे़ प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा महुआ चुनने में सुविधा हेतु पेड़ के नीचे गिरे सूखे पत्तों में आग लगाने के दौरान तेज हवा चलने से आग गौरीपुर जंगल में फैल गयी़ देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया़
प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2012-13 में लगभग चालीस हेक्टेयर जमीन पर एक लाख पौधे वन विभाग द्वारा लगाये गये थे़ इस अग्निकांड में यूकेलिप्टस, बकेन, शीशम, खैर, सखुआ, अरकसिया आदि के बड़े हुए पेड़ जल कर खाक हो गये़ अग्निकांड के दौरान प्रभावित जंगली क्षेत्र से सटे महादलित टोला में अफरातफरी मच गयी़ सभी लोग अपने घरों से जरूरी व कीमती सामानों को बाहर निकाल कर परिवार संग दूर जाने लगे़ आग पर काबू पाये जाने के बाद पुन: सभी घर को लौटे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement