23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलझा मूर्ति हटाने से उत्पन्न विवाद

बांका : जिले के शंभुगंज थाना अंतर्गत नरौन गांव के पास नहर पर कुछ लोगों द्वारा स्थापित कर दिये गये बजरंगबली की मूर्ति को एक अन्य पक्ष द्वारा हटा दिये जाने से दो पक्षों में विवाद हो गया. घटना मंगलवार की रात की है. जबकि एक पक्ष के लोग इस बाबत अपनी फरियाद लेकर बुधवार […]

बांका : जिले के शंभुगंज थाना अंतर्गत नरौन गांव के पास नहर पर कुछ लोगों द्वारा स्थापित कर दिये गये बजरंगबली की मूर्ति को एक अन्य पक्ष द्वारा हटा दिये जाने से दो पक्षों में विवाद हो गया. घटना मंगलवार की रात की है. जबकि एक पक्ष के लोग इस बाबत अपनी फरियाद लेकर बुधवार को थाना पहुंचे.

एक पक्ष का आरोप था कि उनलोगों ने दो सप्ताह पूर्व प्राण प्रतिष्ठा के साथ उक्त स्थल पर बजरंगबली की मूर्ति स्थापित की थी. इस मूर्ति को गांव के ही दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने जबरन हटा दिया. थाना पहुंचकर उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. थानाध्यक्ष ने इस मामले में विवाद करने की बजाय ग्रामीणों को आपसी समझौते से साथ चलने का आग्रह किया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि यह बात उतनी बड़ी नहीं है,

जितनी की ग्रामीणों द्वारा कही गयी. जमीन नहर की है और मूर्ति स्थापित करने के पीछे कुछ स्थानीय राजनीतिक मकसद थे. गांव के ही कुछ लोग इसका विरोध कर रहे थे. उक्त स्थल पर कोई मंदिर भी नहीं बना था. मूर्ति या मंदिर से नहर का स्वरूप बिगड़ सकता है. इस आशंका में गांव के ही कुछ लोग इसका विरोध कर रहे थे. बहरहाल इस मामले को स्थानीय स्तर पर ही सुलझा लिया गया है.थानाध्यक्ष के मुताबिक मुखिया ने भी दोनों पक्षों में सुलह समझौता करा दिया है और विवाद का शांतिपूर्ण निबटारा हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें