फारबिसगंज : हैदराबाद विश्वविद्यालय में दलित छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी मामले को लेकर गुरुवार को स्टेशन चौक पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी व केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दोनों मंत्रियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
इस कार्यक्रम का नेतृत्व यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष करण कुमार पप्पू कर रहे थे. मौके पर अनिल पांडिया, कपिल अंसारी, अमित सिंह, प्रकाश पांडिया, रोहित कुमार, जाकिर हसन, विजय कामत, राजा कुमार, रवि कुमार,राकेश कुमार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.