24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदार के विकास को कृतसंकल्पित है सरकार :सांसद

मंदार के विकास को कृतसंकल्पित है सरकार :सांसदमंदार महोत्सव का समापनपर्यटन स्थलों के विकास पर राज्य सरकार कर रही कामप्रतिनिधि, बौंसीसांसद जयप्रकाश नारायण की उपस्थिति में मंदार महोत्सव का विधिवत समापन सोमवार को हुआ. सांसद ने कहा कि मंदार को लेकर स्वयं सीएम नीतीश कुमार कृतसंकल्पित हैं. जल्द ही मंदार में पर्यटन के विकास के […]

मंदार के विकास को कृतसंकल्पित है सरकार :सांसदमंदार महोत्सव का समापनपर्यटन स्थलों के विकास पर राज्य सरकार कर रही कामप्रतिनिधि, बौंसीसांसद जयप्रकाश नारायण की उपस्थिति में मंदार महोत्सव का विधिवत समापन सोमवार को हुआ. सांसद ने कहा कि मंदार को लेकर स्वयं सीएम नीतीश कुमार कृतसंकल्पित हैं. जल्द ही मंदार में पर्यटन के विकास के लिए काम होगा. मंदार सहित अन्य धार्मिक पर्यटन स्थलों के विकास पर राज्य सरकार काम कर रही है. मंदार में रोपवे से जोड़ कर एक सर्किट के रूप में विकास का काम होगा. उन्होंने मंदार महोत्सव के सफल आयोजन के लिए डीएम व एसपी सहित पूरे प्रशासन को धन्यवाद दिया. मेले को विकास की जरूरतविधान पार्षद मनोज यादव ने कहा कि यह मेला पूरे जिलेवासियों का है. मेले को विकास की जरूरत है. कार्यक्रम में मंच पर सांसद के हाथों पांच दिनों तक सफल संचालन के लिए गायक कलाकार अशोक कुमार सिंह, महोत्सव के संयोजक कुंदन कुमार व नवादा से आये गिटार वादक प्रिंस कुमार को शाॅल व बुके देकर सम्मानित किया गया. जिलाधिकारी ने जिलेवासियों व ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर एसपी डॉ सत्यप्रकाश, एसडीओ अविनाश कुमार, एसडीपीओ शशिशंकर कुमार, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार के अलावा प्रखंड राजद अध्यक्ष दीपनारायण यादव, बमबम यादव, जुम्मन अंसारी, ओमप्रकाश गुप्ता, पप्पू यादव, राजीव पासवान, मो गब्बर रंजन यादव, मो इकराम श्रीकांत यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें