33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलित टोले से शुरू हुआ पोलियो उन्मूलन अभियान

बांका : पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत जिले के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत राजपुर गांव के महादलित टोले में बच्चों को दवा की दो बूंद पिला कर हुई. अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी निलेश देवरे ने की. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चे को पोलियो की खुराक अवश्य […]

बांका : पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत जिले के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत राजपुर गांव के महादलित टोले में बच्चों को दवा की दो बूंद पिला कर हुई. अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी निलेश देवरे ने की. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चे को पोलियो की खुराक अवश्य दिलायें.

इससे उनका जीवन सुरक्षित होगा और परिवार व समाज का भविष्य भी. उन्होंने कहा कि यह एक तथ्य है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों में अब भी पोलियो के वायरस मौजूद हैं. वहां के नागरिकों का भारत आना-जाना होता रहता है. इससे अपने देश में भी पोलियो वायरस के संक्रमण का खतरा बरकरार है.

अत: एहतियात के तौर पर यह जरूरी है कि इस दवा की दो बूंद पिला कर अपने बच्चों को सुरक्षित कर दे. इस अभियान की सफलता के लिए 822 डोर टू डोर टीम, 72 ट्रांजिट टीम, 20 ट्रांजिट मोबिलाइजर तथा 278 पर्यवेक्षक लगाये गये है. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ एस के महतो, डीआइओ डॉ सफीर अहमद, एसएमओ डॉ निशांत, एसएमसी राजीव सिन्हा, डीपीएम प्रभात कुमार राजू, अमरपुर रेफरल प्रभारी डॉ अभय चौधरी, प्रबंधक मनोज कुमार, वीसीएस राजीव आदि मौजूद थे.

वहीं धोरैया प्रतिनिधि के अनुसार, धोरैया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने किया. यह अभियान 17 से 21 जनवरी तक चलेगा. इस अभियान से शून्य से पांच वर्ष तक का कोई भी शिशु ना छूटे इस संबंध में पूरी सतर्कता रखने की हिदायत बीडीओ ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मियों को दी.

इस अवसर पर अभियान के प्रभारी डॉ रंजन कुमार घोष ने कहा कि इसके लिए प्रखंड में 82 टीमों को लगाया गया है. स्वास्थ्य प्रबंधक अवध किशोर श्यामला सहित यूनिसेफ के विक्रम कुमार, कुमारी माधवी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें