मकर संक्रांति को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़, लगा जाम – गुड़, चूड़ा, मुढ़ी, तिलकुट, तिलकतरी आदि की खूब हुई बिक्रीफोटो 13 बीएएन 66 सड़क किनारे सजी दुकानें व 67 तिलकुट की सजी दुकानप्रतिनिधि, कटोरियामकर संक्रांति पर्व को लेकर बुधवार को कटोरिया एवं आसपास के सभी बाजारों में खरीदारी हेतु ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी़ सुबह नौ बजे से लेकर देर शाम तक बाजार के अधिकांश दुकानों पर ग्राहक कतारबद्ध होकर लड़ुआ बनाने की सामग्री, तिलकुट एवं सब्जी आदि की खरीदारी करते रहे़ ग्राहकों की भीड़ एवं अतिक्रमण के कारण कटोरिया बाजार में हर दस मिनट पर जाम की स्थिति बनती रही़ इसमें आमजनों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी़ खास कर बाइक व साइकिल लेकर खरीदारी करने पहुंचे लोगों को काफी कठिनाई हुई़ मकर संक्रांति को लेकर ग्राहकों ने गुड़, मुढ़ी चावल, मुढ़ी, कतरनी चूड़ा, साधारण चूड़ा, काला तिल, सफेद तिल, बादाम, तिलकुट, तिलकतरी, प्याज, गोभी, आलू आदि की खरीदी की़ कटोरिया के अलावा सूइया, भैरोगंज, राधानगर, करझौंसा, जयपुर आदि बाजारों में दिन भर विशेष चहलपहल रही़ पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष अधिकांश सामानों की कीमत में कुछ गिरावट ही रही़ इस वर्ष गुड़ 26 रुपये, मुढ़ी चावल 21 रुपये, चूड़ा 21 रुपये, मुढ़ी 38 रुपये, काला तिल 80 रुपये, सफेद तिल 90 रुपये, चीनी 34 रुपये, प्याज 19 रुपये, साधारण तिलकुट 160 रुपये एवं स्पेशल तिलकुट 240 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिका़ डेढ़ लाख रुपये का बिका दूधमकर संक्रांति को लेकर कटोरिया बाजार के अधिकांश लोगों एवं मिठाई दुकानदारों ने दूध की एडवांस बुकिंग करायी थी़ मंगलवार व बुधवार को यहां लगभग डेढ़ लाख रुपये का सिर्फ पैकिंग वाला सुधा दूध की बिक्री हुई़ जो प्रत्येक वर्ष की अपेक्षा अपने आप में एक रिकॉर्ड है़ संबंधित एजेंटों ने पूर्व में ही दही की बिक्री करने वालों से एडवांस ऑर्डर ले लिया था़ एक दर्जन तिलकुट की दुकानेंकटोरिया बाजार के सभी मुख्य मार्गों में तिलकुट की कई अस्थायी दुकानें सज गयी है़ जहां ताजा तिलकुट तैयार कर ग्राहकों को बेचे जा रहे हैं. यहां साधारण तिलकुट के अलावा स्पेशल तिलकुट, खोआ युक्त तिलकुट, गुड़ का तिलकुट, गया का प्रसिद्घ तिलकुट भी खूब बिक रहे हैं. मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट दुकानदार भरत वर्णवाल, अशोक केशरी, उदय गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, दिलीप साह, लालो साह आदि ने पूर्व से ही पर्याप्त स्टॉक कर रखा था़ बुधवार को समूचा कटोरिया बाजार तिलकुट की सौंधी सुगंध से महकता रहा़
BREAKING NEWS
मकर संक्रांति को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़, लगा जाम
मकर संक्रांति को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़, लगा जाम – गुड़, चूड़ा, मुढ़ी, तिलकुट, तिलकतरी आदि की खूब हुई बिक्रीफोटो 13 बीएएन 66 सड़क किनारे सजी दुकानें व 67 तिलकुट की सजी दुकानप्रतिनिधि, कटोरियामकर संक्रांति पर्व को लेकर बुधवार को कटोरिया एवं आसपास के सभी बाजारों में खरीदारी हेतु ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement