23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाल धरती पर बांटी सामग्री

चांदन/कटोरिया : नक्सल प्रभावित सूइया ओपी क्षेत्र के उत्तरी कसवा वसीला पंचायत अंतर्गत छिंड़ा गांव स्थित खेल मैदान पर मंगलवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 6वीं वाहिनी डी कंपनी के सौजन्य से सामग्री वितरण सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया़ सामाजिक चेतना सह नि:शुल्क मानव स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर सह दवाई वितरण का […]

चांदन/कटोरिया : नक्सल प्रभावित सूइया ओपी क्षेत्र के उत्तरी कसवा वसीला पंचायत अंतर्गत छिंड़ा गांव स्थित खेल मैदान पर मंगलवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 6वीं वाहिनी डी कंपनी के सौजन्य से सामग्री वितरण सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया़ सामाजिक चेतना सह नि:शुल्क मानव स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर सह दवाई वितरण का कार्यक्रम एसएसबी के द्वारा हुआ़.

शिविर में झिलुआ, कटसकरा, तेतरिया, अंतुआ, फटोरिया, सूइयास, लीलावरण, केंदुआझरना आदि गांवों के गरीबों, नि:सहायों, नि:शक्तों व स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच कंबल, साड़ी, स्कूल बैग, वॉलीबॉल सेट, फुटबॉल सेट, कैरमबोर्ड, हैंडपंप आदि का वितरण किया गया़ एसएसबी द्वारा चयनित लाभुकों के बीच एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी वीरेंद्र वर्मा, सीएमओ एसपी डा एस हलधर, असिस्टेंट कमांडेंट गौतम कुमार के हाथों विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया़ .

द्वितीय कमान अधिकारी श्री वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में बताया कि पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित कर समाज की दिशा व दशा में अग्रणी भूमिका का निर्वहन की उद्देश्य से इस तरह के शिविर का आयोजन एसएसबी द्वारा किया जाता रहा है़ नक्सल प्रभावित हरदिया, वीरगांव, लदमा, मचना, मलटरिया, आदि गांवों में लोगों के बीच भयमुक्त वातावरण कायम रखना ही एसएसबी का मुख्य उद्येश्य है़ शिविर में 85 कंबल, 41 साड़ी, 38 स्कूल बैग, 8 वॉलीबॉल, 8 फुटबॉल सेट, 8 कैरमबोर्ड, 5 नोटबुक, 50 कम्पास आदि का वितरण किया गया़ इस मौके पर सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा, एसएसबी के इंस्पेक्टर संतामन राय, पूर्व मुखिया महादेव साह, मौलाना अब्बास आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें