23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द हो समस्याओं का समाधान: बेसरा

बांका : अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के अध्यक्ष सुखलाल बेसरा ने गुरुवार को जिला अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें सरकार के द्वारा चलाये जा रहे महादलित व अनुसूचित जनजाति के विकास योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि एससी व एसटी के लिए जो योजनाएं जिले […]

बांका : अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के अध्यक्ष सुखलाल बेसरा ने गुरुवार को जिला अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें सरकार के द्वारा चलाये जा रहे महादलित व अनुसूचित जनजाति के विकास योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि एससी व एसटी के लिए जो योजनाएं जिले में चल रही है.

उनकी जानकारी समर्पित करे. जिला मत्स्य, कृषि व भूमि संरक्षण के अधिकारियों से पूछताछ की गयी और उनके द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की छानबीन करते हुए उन्हें निर्देशित किया कि योजनाओं का लक्ष्य शत प्रतिशत अनुपालन हो. साथ ही एसटी किसानों को जो सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहते हैं उन्हें प्रशिक्षित करे.

ताकि वो अत्याधुनिक खेती कर अपने जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार ला सके. शिक्षा विभाग के समीक्षा के क्रम में इनके द्वारा बताया कि मुझे सूचना मिली है कि अनुसूचित जनजाति बाहुल क्षेत्र में विद्यालय दोपहर 12 बजे खुलता है व दो बजे बंद हो जाता है, जिसकी जांच कर संबंधित विद्यालयों के प्रधान के ऊपर कार्रवाई कर रिपोर्ट समर्पित करे.

वही डीपीओ मध्यान भोजन व डीपीओ सर्व शिक्षा को निर्देश दिया कि वो भी उन क्षेत्रों में मध्यान भोजन व सर्व शिक्षा से संबंधित साक्षरता को शत प्रतिशत पालन कराये. एससी व एसटी थाना व टाउन थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि कितने मामले एससी एसटी से लंबित हैं और कितने मामले पर कार्रवाई की गयी है. उसका ब्योरा दे. वही बैठक में मौजूद वन विभाग के अधिकारी को कहा कि जो आदिवासी वन क्षेत्र में 50 वर्षों से रह रहे हैं उन आदिवासियों को वन पट्टा जारी करे.

बिजली विभाग के समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता से रिपोर्ट तलब की गयी. चूंकि सरकार का विशेष नजर बिजली पर केंद्रित है इस लिए इसे हर हाल में ससमय पूरा करे. जिसे जनता से किया हुआ वादा पूरा किया जा सके. अंत में डीएम व एसपी से वार्ता कर कहा गया कि आज जितने भी मामले की समीक्षा की गयी है.

मौके पर डीएम डाॅ निलेश देवरे, एसपी डाॅ सत्यप्रकाश, डीडीसी प्रदीप कुमार, ओएसडी ब्रजेश कुमार, डीइओ अभय कुमार, डीएओ संजय कुमार, डीएफओ संजय कुमार किस्कू, डीपीओ मध्यान भोजन सुशीला शर्मा, डीपीओ एसएसए साश्वतानंद झा, गव्य विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष एसएन सिंह सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे. जयपुर प्रतिनिधि के अनुसार, गुरुवार को एससी, एसटी आयोग के अध्यक्ष कटियारी पंचायत के इंद्रावरण गांव पहुंचे और लोगों की समस्या को सुनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें