अधिग्रहण किये जाने से कई किसान हो जायेंगे भूमिहीन
Advertisement
भूमि अधिग्रहण का किसानों ने किया विरोध
अधिग्रहण किये जाने से कई किसान हो जायेंगे भूमिहीन कटोरिया/बांता : कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के करझौसा के समीप लगने वाले पावर प्लांट को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार करझौसा से दोमुहान जाने वाली रास्ते में चार हजार मेगावाट बिजली प्लांट लगाने के लिए भूमि का अधिग्रहण होना है. इसके […]
कटोरिया/बांता : कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के करझौसा के समीप लगने वाले पावर प्लांट को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार करझौसा से दोमुहान जाने वाली रास्ते में चार हजार मेगावाट बिजली प्लांट लगाने के लिए भूमि का अधिग्रहण होना है.
इसके लिए ग्राम पंचायत मनिया के सरपंच टेकनारायण मंडल को विभाग द्वारा भूमि अधिग्रहण में सहयोग के लिए आवेदन दिया गया है. इसको लेकर धान वरण, सिहुलीया, मोहलीयाडीह, अमहारा, बुटवरीया, नंदीरायडीह, गाड़वरण, कदरागोड़ा, चोराकोल, तिलवारी, कप्सीतरी, गोवर्धा सहित आस-पास के सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध किया है.
इसके लिए सैकड़ों की संख्या में रविवार को प्लांट लगने वाली अपनी जमीन पर लोग जमा हुए थे. जहां सभी ग्रामीणों का कहना था कि अगर इस स्थान पर प्लांट लगाया जाता है तो कई लोग भूमिहीन हो जायेंगे. ग्रामीण भूदेव प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया मनिया, तिलवारी के मुखिया जोगेंद्र मंडल, सरपंच टेक नारायण मंडल, अरुण यादव, त्रिवेणी यादव, जय यादव, प्रमोद यादव, भीम राय, जय नारायण, धूमा मांझी, मोटा मांझी, बृहस्पत तांती, तुलसी यादव, जोगी तांती, दिनेश यादव, सिगेश्वर ठाकुर, जोधन यादव, टूल्ली यादव, मुकेश यादव, पंचू यादव, कैशो यादव, गणेश यादव, कामदेव यादव, नरेश मंडल, ऊंकार यादव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने विरोध जताया.
सरपंच टेकनारायण मंडल एवं पूर्व मुखिया भूदेव प्रसाद यादव ने बताया कि यहां लगने वाले पावर प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण किया जाना है. इसकी लिखित सूचना सरपंच को दी गयी है. भूमि अधिग्रहण किये जाने से कई किसान भूमिहीन हो जायेंगे. किसानों की मांग है कि भूमि अधिग्रहण के बाद उचित मुआवजा एवं विस्तापितों को भूमि उपलब्ध कराना एवं नौकरी दिये जाने की मांग सुनिश्चित किये जाने पर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगों को दर किनार करती है तो वो अपने जमीन पर मेगा पावर प्लांट नहीं लगने देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement