दुश्मनी में चाकू से अधेड़ का गला रेता, रेफर फोटो 31 बीएएन 61 जख्मी टीपनप्रतिनिधि, कटोरिया/चांदनआनंदपुर ओपी क्षेत्र के उत्तरी बारणे पंचायत अंतर्गत कैराजोर गांव में गुरूवार की अहले सुबह आपसी दुश्मनी में एक अधेड़ का चाकू से गला रेत दिया़ जख्मी टीपन यादव (45वर्ष), पिता बुटु यादव ग्राम कैराजोर को ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया़ जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डा एसडी मंडल ने उसे बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया़ इधर घटना की जानकारी मिलते ही ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और एक छोटा धारदार चाकू भी बरामद किया़ प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीपन यादव घर से कुछ दूर पलाश वन में अहले सुबह शौच हेतु गया था़ जहां से काफी देर बाद नहीं लौटने पर सुबह सात बजे जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो उसे खून से लथपथ हालत में पाया़ गांव के ही अमीन भुवनेश्वर यादव ने आनंदपुर ओपी पुलिस को घटना की सूचना दी़ जख्मी का इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है़ जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है़ देवघर पुलिस द्वारा जख्मी का फर्द बयान भेजे जाने के बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी़ इस संबंध में ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह पूरा मामला फिलवक्त संदिग्ध लग रहा है़ ग्रामीणों के द्वारा गांव में एक कमेटी खोले जाने की बात उजागर हुई है़ आशंका है कि पैसे के लेन-देन के विवाद में उक्त घटना हुई हो़ पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है़
दुश्मनी में चाकू से अधेड़ का गला रेता, रेफर
दुश्मनी में चाकू से अधेड़ का गला रेता, रेफर फोटो 31 बीएएन 61 जख्मी टीपनप्रतिनिधि, कटोरिया/चांदनआनंदपुर ओपी क्षेत्र के उत्तरी बारणे पंचायत अंतर्गत कैराजोर गांव में गुरूवार की अहले सुबह आपसी दुश्मनी में एक अधेड़ का चाकू से गला रेत दिया़ जख्मी टीपन यादव (45वर्ष), पिता बुटु यादव ग्राम कैराजोर को ग्रामीणों के सहयोग से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement