माताएं अपने बच्चे को पोलियो से बचाएं फोटो 28 बांका 18 बैठक में उपस्थित चिकित्सक – सभी सरकारी अस्पताल में आंगनबाड़ी केंद्रों पर मुक्त दी जा रही है खुराक – आइपीवी सबसे सुरक्षित टीका बच्चों को तीनों प्रकार के पोलियों वायरस से रखता है सुरक्षित – 14 सप्ताह से लेकर एक वर्ष के अंदर बच्चे को अवश्य दिलाये खुराक प्रतिनिधि, बांका. क्षेत्र को पोलियों मुक्त कराने के लिए विभाग द्वारा टीका करण कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित की जा रही है. ताकि इस बीमारी का शिकार कोई भी बच्चा नहीं हो सके. मालूम हो कि भारत में इस बीमारी से शिकार 2011 में पंश्चिम बंगाल के हाबड़ा जिले में पाया गया था. वहीं सूबे में 2010 में इसके वायरस पाये गये थे. भारत को पोलियों मुक्त घोषित किया गया है. लेकिन पड़ोसी देशों में आज भी इसके वायरस उपलब्ध है. देश में दो वारा पोलियों जैसी खतरनाक बीमारी के वायरस नहीं पनपे इसके लिए समय-समय पर टीका करण अभियान चलाया जा रहा है. – मीडिया कार्यशाला का हुआ आयोजन सदर अस्पताल बांका में सोमवार को पोलियों जैसे संक्रमण बीमारी से निजात पाने व दोहरे सुरक्षा के लिए आईपीवी वैक्सीन (इनजेक्शन) क्षेत्र के बच्चे को शत प्रतिशत किये जाने के लिए मीडिया कार्यशाला आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता सीएस डा एस महतो ने की. उन्होंने कहा कि बांका बिहार में पोलियों मुक्त जिला के नाम पर तीसरे स्थान पर है. अगर मीडिया की पहल रही तो बांका पहले स्थान पर आ सकता है. पोलियो वायरस दोहरी सुरक्षा आईपीवी इनजेक्शन बच्चे को लगाया जा रहा है. 30 नवंबर से ही क्षेत्र में यह अभियान चलाया गया है. 14 सप्ताह से लेकर एक वर्ष तक के बच्चों को टीका करण किया जाना है. इसके लिए प्रचार-प्रसार जरूरी है. डीआईओ डॉ सफी अहमद कहा कि माताऍ अपने बच्चे को पोलियों से बचाने के लिए सरकार के निर्देश पर विभाग द्वारा दी जाने वाली खुराक अवश्य दिलाएं. इससे बच्चे के स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं होता है. बल्की संक्रामक बीमारी से सुरक्षा मिलती है. आइपीवी इंजेक्शन सबसे सुरक्षित टीका है. जिन बच्चों को ओपीवी खुराक दी जा रही है. उन्हें तीसरे खुराक आईपीवी इंजेक्शन दिया जा सकता है. इंजेक्शन साथ आइपीवी खुराक भी दी जायेगी. वहीं अरुण कुमार ने कहा कि यह इंजेक्शन का कोई भी साइड इफेक्ट या दुस प्रभाव नहीं होता है. इंजेक्शन लगाने के बाद उस स्थान पर किसी-किसी बच्चे को थोड़ी लाल हो सकती है. जिस पर माताओं को घवराना नहीं है. एक दो दिन में अपने आप यह सामान्य हो जायेगा. वहीं यूनीसेफ के राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि माताएं अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर बच्चे को जीवन रक्षक टीका लगवाएं ताकि पोलियो जैसी बीमारी से बच्चे दूर रह सके. इसके लिए कोई भी शुल्क उन्हें नहीं चुकता करना है. मुक्त में यह दवा उपलब्ध करायी जा रही है. इस मौके पर डीपीएम अरवींद्र झा यूनीसेफ के प्रभात कश्यप सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
माताएं अपने बच्चे को पोलियो से बचाएं
माताएं अपने बच्चे को पोलियो से बचाएं फोटो 28 बांका 18 बैठक में उपस्थित चिकित्सक – सभी सरकारी अस्पताल में आंगनबाड़ी केंद्रों पर मुक्त दी जा रही है खुराक – आइपीवी सबसे सुरक्षित टीका बच्चों को तीनों प्रकार के पोलियों वायरस से रखता है सुरक्षित – 14 सप्ताह से लेकर एक वर्ष के अंदर बच्चे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement