पंजवारा : दुर्गा मंदिर परिसर पंजवारा में बुधवार को भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ सप्ताह भागवत आरंभ हो गयी. कथा के आयोजन को लेकर बुधवार तड़के से ही श्रद्धालुओं का कथा स्थल पर भीड़ उमड़ रही है. आयोजन को लेकर आस पड़ोस के महिला भक्तों ने कलश पात्र में पास के चीर नदी तट पर जल भर कर शोभा यात्रा निकाली.
कलश शोभा यात्रा झारखंड बॉर्डर के निकट से होकर बजरंग बली चौक से लौट कर कथा स्थल पहुंची.इस दौरान कलश शोभा यात्रा की एक झलक पाने के लिये सड़क के किनारे लोगों की भीड़ लगी रही. कलश शोभा यात्रा के कथा स्थल पर पहुंचने के उपरांत नेम निष्ठा के साथ कलश स्थापना की गयी.
कलश स्थापना की पूजा अर्चना मुख्य पुजारी माधव झा एवं उनकी धर्म पत्नी द्वारा संपन्न कराया गया.कथा के प्रथम दिन कथा वाचक नीरज भैया ने देर शाम भक्तों को भागवत कथा का मर्म समझाया.कथा आयोजन को लेकर पंचायत के मुखिया विजय किशोर सिंह, पुतुल नरेश सिंह, रासमोहन ठाकुर, शितल प्रसाद मिश्रा,शिवशंकर प्रसाद सिंह, जवाहर प्रसाद सिंह, अच्युतानंद सिंह सहित कई अन्य सक्रिय रुप से शामिल हैं.