24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशक्षिण में वार्ड सभा व मैपिंग की मिली जानकारी

प्रशिक्षण में वार्ड सभा व मैपिंग की मिली जानकारी फोटो है : फोटो संख्या 20 बीएएन 65 प्रशिक्षण देते अधिकारी व 66 प्रशिक्षण प्राप्त करते प्रतिभागीप्रतिनिधि, चांदन/कटोरियासूइया बाजार स्थित जिला परिषद भवन परिसर में चल रहे चार दिवसीय आइपीपीइ-टू (हमारा गांव, हमारी योजना) प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन रविवार को एनिमेशन फिल्म दिखायी. फिल्म के […]

प्रशिक्षण में वार्ड सभा व मैपिंग की मिली जानकारी फोटो है : फोटो संख्या 20 बीएएन 65 प्रशिक्षण देते अधिकारी व 66 प्रशिक्षण प्राप्त करते प्रतिभागीप्रतिनिधि, चांदन/कटोरियासूइया बाजार स्थित जिला परिषद भवन परिसर में चल रहे चार दिवसीय आइपीपीइ-टू (हमारा गांव, हमारी योजना) प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन रविवार को एनिमेशन फिल्म दिखायी. फिल्म के माध्यम से योजनाओं के चयन हेतु वार्डसभा करने एवं मैपिंग करने के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गयी़ इस क्रम में प्रतिभागियों को बताया गया कि प्रत्येक गांव के प्रत्येक वार्ड में पैदल भ्रमण करना है़ संसाधन, सोशल मैपिंग करना है, योजनाओं की सूची तैयार करनी है़ साथ ही डोर टू डोर जाकर प्रत्येक घर का सर्वे करना है़ इस कार्यक्रम में मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी नींबू लाल, जीविका के बीपीएम कुणाल कुमार, राजरंजन भदोरिया, अशोक कुमार सहित कई प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हैं. ज्ञात हो कि सूइया निरीक्षण भवन में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में चांदन प्रखंड के आठ पंचायतों के जीविका के सीएम, विकास मित्र, किसान सलाहकार, पंचायत रोजगार सेवकों, आंगनबाड़ी सेविका, इंदिरा आवास सहायक आदि को प्रशिक्षण दिया जा रहा है़ शिविर को सफल बनाने में जीविका के सत्यपाल रेड्डी, अशोक कुमार, जीविका के प्रबंधक वरूण कुमार आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं. ज्ञात हो कि हमारा गांव-हमारी योजना के तहत वार्ड स्तर पर वार्ड सभा कर लोगों के हित में उनकी जरूरत के मुताबिक योजनाओं का चयन करना है़ साथ ही सरकार द्वारा दिये जा रहे सभी योजनाओं व सुविधाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को देनी है़ ताकि कोई भी योग्य लाभुक अपने हक व अधिकार से वंचित न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें