15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दिवसीय प्रशक्षिण हुआ संपन्न

एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न बेलहर. प्रखंड क्षेत्र स्थित कृषि भवन सभगार में राष्ट्रीय जन संख्या रजिस्टर डाटा वेस के अद्यतन करने और आधार संख्या को एन पीआर डाटा वेस में डालने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को दिया गया. प्रशिक्षण 104 शिक्षकों को दिया गया. जो 341 ईभी एवं 31 ने चिरागी क्षेत्र […]

एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न बेलहर. प्रखंड क्षेत्र स्थित कृषि भवन सभगार में राष्ट्रीय जन संख्या रजिस्टर डाटा वेस के अद्यतन करने और आधार संख्या को एन पीआर डाटा वेस में डालने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को दिया गया. प्रशिक्षण 104 शिक्षकों को दिया गया. जो 341 ईभी एवं 31 ने चिरागी क्षेत्र में जाकर 2011 में किये गये राष्ट्रीय जनसंख्या में नये नाम जोड़ने एवं आधार कार्ड संख्या व मोबाइल नंबर जोड़ने को बताया गया. प्रशिक्षण के रूप में नोडल पदाधिकारी बांका के राजीव कुमार झा ने विस्तार से बताया. इस मौके पर अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रविंद्र, अशोक कुमार, कैलाश, मधु आदि उपस्थित थे. —————तरंग कार्यक्रम आयोजित, बच्चे ने मारी बाजी फोटो 17 बांका 34 व 35 तरंग कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित शिक्षक व बच्चा बेलहर. प्रखंड अंतर्गत सोताडीह संकुल संसाधन केंद्र में गुरुवार को बिहार सब जुनीयर स्योस्ट मीट 2016 तरंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम बांका के सर्व शिक्षा अभियान के मिडीया प्रभारी सोनी श्रीवास्तव की उपस्थिति में आयोजित की गयी. जिसमें पूरे संकुल क्षेत्र के सभी विद्यालय के छात्र-छात्रा 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, पेटींग, सुगम संगीत सहित अन्य प्रतियोगिता में भाग लिया. इसमें मिथिलेश कुमार, नेहा कुमारी,संतोष कुमार मुर्मू, करीना कुमारी, अभिषेक कुमार, सपना कुमारी, गुलशन कुमार, अकांक्षा कुमारी, अंजली कुमारी, राहुल कुमार, सरोजनी कुमारी, श्याम कुमार, सचिन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस मौके पर सीआरसी अनिल कुमार पोद्दार, प्रधानाध्यापक किशोर कुमार रंजन सहित शिक्षक उपस्थित थे. ————-योजना का चयन को लेकर लोगों को समझाया फोटो 17 बांका 36 गांव पहुंची टीम बेलहर. हमारी गांव हमारी योजना के तहत प्रखंड रिसोर्स टीम को दोनों ग्रुप को क्षेत्र प्रशिक्षण के लिए बेलहर पंचायत के वार्ड संख्या 1 बेलहर बस्ती दास टोला एवं वार्ड संख्या 11 में कराया गया. जहां स्थानीय आम जनता के सामने जमीन पर रेखाकृत कर योजना के चयन का तरिका को समझाया गया. प्रशिक्षकों द्वारा बताया कि किस प्रकार जनता के अति आवश्यक को वार्ड सभा के द्वारा प्राथमिकता दिया जाना चाहिए . इस मौके पर जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक पारसनाथ, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी उमेश कुमार, अखिलेश कुमार, संजीव कुमार, मनीष कुमार, प्रिया कुमारी, जय प्रकाश कुशवाहा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें