22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्देश. जिला स्तरीय समिति की बैठक, डीएम ने कहा योजना में, लापरवाही बरदाश्त नहीं

बांका: जिलाधिकारी डॉ निलेश देवरे की अध्यक्षता में महादलित, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग एवं अक्षर आंचल योजना के जिला स्तरीय समिति की बैठक डीएम के कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को की गयी. समिति द्वारा सर्वसम्मति से वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्राप्त राशि चार करोड़, नवासी लाख, साठ हजार, सात सौ की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान किया […]

बांका: जिलाधिकारी डॉ निलेश देवरे की अध्यक्षता में महादलित, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग एवं अक्षर आंचल योजना के जिला स्तरीय समिति की बैठक डीएम के कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को की गयी. समिति द्वारा सर्वसम्मति से वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्राप्त राशि चार करोड़, नवासी लाख, साठ हजार, सात सौ की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान किया गया.
डीएम डॉ देवरे द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता को हिदायत दी गयी कि यह सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजना है. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. संबंधित टोला सेवक, शिक्षा स्वयं सेवी के साक्षरता केंद्र को नियमित रूप से संचालित करने का निर्देश दिया गया.

साक्षरता केंद्रों का जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को संयुक्त रूप से जांच करने का निर्देश दिया गया. यह निर्देश दिया गया कि इनके कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक तथा के आरपी से प्राप्त कर तथा सभी वित्तीय नियमों का पालन करते हुए भुगतान की अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. उक्त बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, अपर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक विजय कुमार दास, केआरपी वंदना कुमारी, महिला समख्या ज्योति कुमारी व संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें