23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्मिला बालिका उवि का गोल्डन जुबली समारोह

बौंसी : डीएम डॉ निलेश देवरे ने मंगलवार को निर्मला बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का 50 वां स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया. इस मौके पर भागलपुर के विशप कुरियन भी मौजूद थे. उद्घाटन के बाद डीएम ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिना शिक्षा के जीवन अधूरा है. शिक्षा के द्वारा […]

बौंसी : डीएम डॉ निलेश देवरे ने मंगलवार को निर्मला बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का 50 वां स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया. इस मौके पर भागलपुर के विशप कुरियन भी मौजूद थे. उद्घाटन के बाद डीएम ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिना शिक्षा के जीवन अधूरा है.

शिक्षा के द्वारा इनसान हर ऊंचाईयों को प्राप्त कर सकता है. उपस्थित छात्राओं को कहा कि जीवन में कभी भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शॉर्टकट ना अपनाएं. अपने कॉलेज लाईफ को सुनाते हुए कहा कि कठिन मेहनत के बदौलत आईएएस बना. उन्होंने हरिमोहरा मिशन के सभी शिक्षकों, कर्मियों एवं छात्राओं को गोल्डन जुबली की बधाई दी.

कहा कि विद्यालय के विकास के लिए सहयोग करूंगा. वहीं भागलपुर से आये विशप कुरियन ने कहा कि सिस्टर, प्रधानाध्यापिका एवं सभी शिक्षकों के कठिन मेहनत का परिणाम हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार ने कहा कि यह विद्यालय महिला सशक्तिकरण के लिए जिस प्रकार काम कर रही है यह काबिले तारिफ है.

अगर एक बालिका शिक्षित होती है तो पूरा परिवार शिक्षित होता है. पूर्व विधायक सोनेलाल हेंब्रम ने कहा कि हरिमोहरा मिशन गरीब बच्चियों को उच्चतर शिक्षा देकर पूरे देश का विकास कर रही है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दी एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतिअतिथियों के समक्ष विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी.

जिसमें छात्राओं के द्वारा स्वागत गान के साथ हुआ. आकाश मंडल ईश्वर की महिमा वर्णन करता है, एकांकी की प्रस्तुति दी मानवता पर प्रकाश डाला गया. बिहू नृत्य की प्रस्तुति दी गयी. इस सामूहिक नृत्य ने छात्राओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम का संचालन सिस्टर मीना ने किया.

उक्त कार्यक्रमों में विद्यालय की छात्राएं स्मिता, संगीता, नेहा, आशा, पुनम बबिता शिवानी, प्रिया, सपना और अंकिता, शालिनी, व्युटी स्वातिलिका, बेनीप्रिया, ज्योति आदि ने भाग लिया. विद्यालय की स्मारिका का किया विमोचनविद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर दिप्ती ने विद्यालय के बारे में जानकारी दी. उप प्रधानाध्यापक सिस्टर पुष्पा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया. जिलाधिकारी ने विद्यालय की छात्राओं द्वारा तैयार स्मारिका का विमोचन किया गया.

कार्यक्रम का संचालन सिस्टर मीना ने किया. इस अवसर पर सीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. स्थापना दिवस पर पूर्ववर्ती छात्राओं एवं सिस्टर को सम्मानित किया गया. विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर दिप्ती ने डीएम, विषप कुरियन, पुरोहित फादर पाल के अलावे सिस्टर क्लेस्टीका, सिस्टर जोशेलिन, सिस्टर रोसमेर, सिस्टर क्रिस्टेला, मदर डासिनी को शाल पहना कर सम्मानित किया.

178 रनों से पुनसिया टीम विजयी बौंसी. मंगलवार को क्वार्टर फाइनल मैच में पुनसिया ने एमएमसी बी को 178 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुनसिया ने निर्धारित 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 190 रन बनाया. जबाव में उतरी एमएमसी बी की टीम 4 ओवर 3 गेंद पर महज 22 रन बनाकर बुरी तरह से ढेर हो गयी.

मैन ऑफ दी मैच मोनु ने 18 गेंदो ंपर 6 छक्के और 4 चौके की मदद से सर्वाधिक 55 रन बनाए. एंपायर नीतेश कुमार एवं मो. विक्की, कमेंटरेटर मो सलीम थे जबकि आयोजन समिति के अध्यक्ष शेखर सिंह, उमेश मंडल, मनोज कुमार, आफताब खान, मो कोहिनुर आदि मौजुद थे. दुसरे क्वार्टर फाईनल का दुसरा मैच श्यामबाजार और एलेवन स्टार बी गज्जर के बीच खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें