33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं ने मेहनत कर भरा जानलेवा गड्डा

युवाओं ने मेहनत कर भरा जानलेवा गड्डा फोटो 3 बांका 1 जानलेवा गड्डा को भरते युवा गड्डे में गिरने से दर्जनों यात्री हो चुके हैं भागलपुर रेफर लगातार हो रही दुर्घटना को देख स्थानीय लोगों ने उठाया कदम इस सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का होता है आना जाना दूसरे जिले तक पहुंचने के लिए […]

युवाओं ने मेहनत कर भरा जानलेवा गड्डा फोटो 3 बांका 1 जानलेवा गड्डा को भरते युवा गड्डे में गिरने से दर्जनों यात्री हो चुके हैं भागलपुर रेफर लगातार हो रही दुर्घटना को देख स्थानीय लोगों ने उठाया कदम इस सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का होता है आना जाना दूसरे जिले तक पहुंचने के लिए शॉर्ट कट है रास्ताप्रतिनिधि, बांकाजिला मुख्यालय से महज 5 किलो मीटर दूरी पर स्थित मुढ़हारा हॉल्ट के समीप सड़क पर पिछले कई माह से जानलेवा गड्डा बना हुआ था. जो करीब 10 फीट गहरा था. इसमें प्रतिदिन छोटी मोटी दुर्घटना होती रहती थी. मालूम हो कि यह सड़क शंकरपुर से पुनसिया व अमरपुर की ओर जाने वाली पहुंच पथ है. इस सड़क पर प्रतिदिन दर्जनों गांव सहित दूसरे जिला के लिए सैकड़ों छोटी एवं बड़ी वाहनों का आना जाना होते रहता है. साथ ही कई पदाधिकारी का भी आना जाना इसी रास्ते से होता है. यह रास्ता खास कर भागलपुर व सुलतानगंज की की ओर जाने आने वाले लोगों के लिए काफी शॉट पड़ता है. फिर भी आज तक इस गड्डा का सुधी लेने वाला कोई नजर नहीं आ रहे थे. जिन को इस गड्डा पर ध्यान नहीं रहता उन्हें जिंदगी और मौत से जूझना पड़ता था. हाल में ही प्रखंड क्षेत्र के भठकुंडी गांव निवासी श्री ठाकुर अपने बाइक पर पत्नी व बच्चे को लेकर बांका आ रहे थे. इसी दौरान इसकी बाइक इस गड्डा में जा गिरी. जिसमें तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय चिकित्सकों न इलाज के बाद भागलपुर रेफर कर दिया. विगत 29 नवंबर को रैनिया गांव निवासी चिंता मणी सिंह शादी में शामिल होने के लिए अपने बाइक से बिंडी गांव जा रहा था. जो बाइक को लेकर इस गड्डा में जा गिरा. बाइक के साथ इस गड्डा में गिरा देख राहगीरों ने निकाल कर तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया. जिसका प्राथमिक उपचार अब तक भागलपुर में ही चल रही है. इसके अलावे भी कई लोग इस गड्डा का शिकार बन चुके है. इस तरह की लगातार हो रही घटना को देख कर गुरुवार को स्थानीय युवा संजीव कुमार, मिंटू सिंह, सुजीत कुमार, रोहित कुमार सहित आस-पास के दर्जनों युवकों ने घंटों मेहनत कर गड्ढे को भर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें