17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केमिकल इंडस्ट्रीज परिसर में जल्द होगा अल्कोहल नर्मिाण शुरू

केमिकल इंडस्ट्रीज परिसर में जल्द होगा अल्कोहल निर्माण शुरूजिलाधिकारी ने केमिकल इंडस्ट्रीज परिसर पहुंच कर लिया जायजाफोटो 1 बांका 12 : निरीक्षण करते जिलाधिकारी प्रतिनिधि, रजौन रजौन प्रखंड के रैयपुरा गांव स्थित बंद पड़े शिव शंकर कैमिकल्स इंडस्ट्रीज परिसर में जल्द ही इंड्रस्ट्रियल अल्कोहल का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. इसके साथ ही यहां के […]

केमिकल इंडस्ट्रीज परिसर में जल्द होगा अल्कोहल निर्माण शुरूजिलाधिकारी ने केमिकल इंडस्ट्रीज परिसर पहुंच कर लिया जायजाफोटो 1 बांका 12 : निरीक्षण करते जिलाधिकारी प्रतिनिधि, रजौन रजौन प्रखंड के रैयपुरा गांव स्थित बंद पड़े शिव शंकर कैमिकल्स इंडस्ट्रीज परिसर में जल्द ही इंड्रस्ट्रियल अल्कोहल का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. इसके साथ ही यहां के प्लांट से बिजली का भी उत्पादन होगा. हालांकि यह प्रक्रिया कब शुरू होगी, यह अभी पूरी तरह तय नहीं हुआ है, लेकिन इस प्लांट को शुरू करने के पूर्व बांका के जिलाधिकारी डॉ निलेश देवरे मंगलवार को निर्माण पूरा कर चुके प्लांट में पहुंचे. भौतिक स्थिति का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने उत्पादन कैसे होगा, बिजली कैसे उत्पादित होगी आदि कई मुद्दों पर प्लांट के मालिक सज्जन किशोरपुरिया व शिव कुमार किशोरपुरिया से विस्तार से जानकारी ली. प्लांट के प्रबंधक एके बच्चन ने बताया कि धान की भूसी, मकई की सिट्ठी के अलावा कृषि अवशेष से अल्कोहल तैयार किया जायेगा. एक दिन में करीब 45 हजार एलपीएल अल्कोहल तैयार करने का लक्ष्य है. इस प्लांट से प्रदूषण नहीं हो इसके लिए भी प्लांट ध्यान रखेगा. इसके अलावा अवशेष भी बाहर नहीं जायेगा. बल्कि अवशेष जानवरों के चारा के काम आयेगा. इस चारा में प्रोटीन की मात्रा अधिक रहने के कारण बाजार में अच्छी खासी मांग भी रहेगी. इस दौरान डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, बीडीओ अमित कुमार, सीओ सुमीत कुमार आनंद, उत्पाद अधीक्षक विजय शंकर दूबे, गोपाल रंजन, नागेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष गौतम बुद्ध सहित कई लोग उपस्थित थे. —————-अोवर ट्रकों पर की कार्रवाई, अस्पताल, स्कूल का किया निरीक्षणरजौन. रजौन प्रखंड के रैयपुरा गांव स्थित अल्कोहल प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे बांका के जिलाधिकारी डॉ निलेश देवरे ने रजौन आने के क्रम में बसुआरा गांव के समीप बालू से लदे कई ओवरलोड वाहनों को जब्त किया. उसे रजौन थाना के हवाले कर दिया. जिलाधिकारी का काफिला रैयपुरा से लौटने के क्रम में कई स्कूल सहित आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य केंद्र पर भी पहुंचा. जिलाधिकारी ने बालू घाट के चलान ऑफिस बसुआरा के करीब सड़क के दोनों ओर बालू से लदे ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई की. इसके बाद मध्य विद्यालय मधाय गये. वहां मात्र दो शिक्षक ही उपस्थित पाये गये. इसके बाद संझा प्राथमिक विद्यालय गये. विद्यालय भवन की जर्जरता पर नाराजगी व्यक्त की. प्रधानाध्यापक को फटकार भी लगायी. इसके बाद संझा के ही आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 81 पर पहुंचे, केंद्र बंद पाया. इसके बाद सीधे बाल विकास परियोजना कार्यालय रजौन पहुंचे, लेकिन यहां सीडीपीओ भी नहीं मिलीं. उन्होंने वहां मौजूद कार्यालय सहायक बिंदेश्वरी मंडल से पूछताछ की. इसके बाद सीधे स्वास्थ्य केंद्र रजौन पहुंचे. प्रसव कक्ष, ओपीडी आदि का निरीक्षण किया. कई अनियमितता भी पायी. स्वास्थ्य प्रबंधक को फटकार लगाते हुए 15 दिनों के अंदर स्थिति में सुधार लाने कहा. अन्यथा विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें