23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल मजदूरी करवाना अपराध : इंटक

बाल मजदूरी करवाना अपराध : इंटक बांका. जिला इंटक की एक बैठक सोमवार को जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष विनय कापरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मजदूरों एवं बाल श्रमिक के ऊपर हो रहे अत्याचार पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाल मजदूरी करवाना जघन्य […]

बाल मजदूरी करवाना अपराध : इंटक बांका. जिला इंटक की एक बैठक सोमवार को जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष विनय कापरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मजदूरों एवं बाल श्रमिक के ऊपर हो रहे अत्याचार पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाल मजदूरी करवाना जघन्य अपराध है. इससे मुक्ति दिलाना ही संगठन का उत्तरदायित्व है. बौंसी बाराहाट, रजौन प्रखंड क्षेत्र के पंचायत स्तर पर हो रही सरकारी भवन निर्माण में लगे मजदूरों का निबंधन अब तक नहीं की गयी है. शिविर लगा कर निबंधन कराने की मांग की गयी. इस संबंध में इंटक के जिला पदाधिकारी एवं श्रम मंत्री बिहार से संपर्क कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. साथ ही जिला पदाधिकारी एवं लेबर कमिश्नर के समक्ष अंदोलन करने का भी निर्णय लिया गया. इस संबंध मे बौंसी दिनांक 10 दिसंबर बाराहाटा में 11 दिसंबर एवं रजौन प्रखंड क्षेत्र में 12 दिसंबर 2015 को बैठक आयोजित करने का निर्णय पार्टी अध्यक्ष द्वारा ली गयी. इस मौके पर जिला संगठन के मंत्री शंभू दयाल भगत, सुरेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर झा, पप्पू भारती, राजेंद्र कापरी, मधुसूदन प्रसाद सिंह, रौशन कुमार, पिंकी शर्मा, मोती लाल सिंह, संजय सिंह, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रेखा सोरेन, राहुल देव सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. —————–अवैध उत्खनन व अतिक्रमण के खिलाफ आंदोलन करेगी युवा शक्ति बांका. शहर स्थित युवा शक्ति कार्यालय में सोमवार को कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता पार्टी प्रदेश सचिव अविनाश कुमार उर्फ क्रांति यादव ने की. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिले के विभिन्न नदियों से पोकलेन मशीन द्वारा बालू का उठाव अनवरत जारी है. जो नियम के विरुद्ध है. इस पर पूर्ण रूपेण से रोक लगनी चाहिए. साथ ही संवेदक द्वारा ट्रक मालिकों से सरकारी दर के विरुद्ध अधिक रुपया वसूल किये जाने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी को इसकी जांच कर संवेदक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करना चाहिए. वही अतिक्रमण पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि किसान ठेला वाहक मिट मछली विक्रेता सहित अन्य फुटकर विक्रेता जो सड़क के किनारे दुकान लगा कर व्यवसाय करते हैं जिस पर प्रशासन का डंडा बराबर चलती है. इन व्यवसाइयों के लिए एक निश्चित जगह तय कर इन्हें वहां बसाया जाना चाहिए तभी शहर को अतिक्रमण से मुक्ति मिल सकती है. इस सभी मांगों पर प्रशासन द्वारा विचार नहीं की गयी तो पार्टी कार्यकर्ता मजबूर होकर आंदोलन करेंगे. —————-हरलाखी विधायक के असामयिक निधन पर शोक बांका. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी द्वारा सोमवार को शहर के टॉउन हॉल में एक शोक सभा आयोजित की गयी. यह शोक सभा मधुबनी जिले के हरलाखी विधान सभा के नवनिर्वाचित विधायक बसंत कुमार कुशवाहा का असामयिक निधन पर आयोजित की गयी. मृत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मालूम हो कि स्व कुशवाहा ने कांग्रेस प्रत्याशी मो शब्बीर को करीब पांच हजार मतों से पराजित कर जीत हासिल की थी. इस आशय की जानकारी पार्टी जिला उपाध्यक्ष क्रांति कुशवाहा ने दी. उन्होंने कहा कि उनके निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है. शोक सभा में पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष गिरीश मंडल, जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार, राजीव कुमार, कैलाश कामती, अविनाश मंडल व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें