कटोरिया : कटोरिया मुख्य बाजार के देवघर रोड स्थित कन्या मध्य विद्यालय के गेट पर अतिक्रमणकारियों एवं स्थानीय सब्जी विक्रेताओं गंदगी फैलायी जा रही है. इसकी बदबू के कारण स्कूल में पढ़ रहे छात्र-छात्रा एवं शिक्षक परेशान हैं. यहां तक कि उक्त स्थान पर यात्री बसों के रुकने एवं यात्रियों द्वारा उसी स्थान पर मल मूत्र त्यागने से वातावरण में बदबू फैल गयी है.
स्कूल आने-जाने वाले विधार्थियों के साथ साथ बाजार हाट करने वाले राहगीरों को महीनों से जमी गंदगी की वजह से गुजरना मुश्किल हो जाता है. गंदगी से परेशान स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक पुरेंद्र सहाय सहित सहायक शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष कटोरिया को दिया है.
समस्या से निजात दिलाने की मांग की गयी है. साथ ही यात्री बस स्टैंड को अन्यत्र हस्तांतरित करने की मांग की गयी है. कूड़ा कचरा फेंकने वाले सब्जी विक्रेताओं एवं अन्य दुकानदारों पर कार्रवाई की मांग की गयी है.
प्रभारी प्रधानाध्यापक के अनुसार, महीनों से जमी बदबूदार गंदगी एवं उसी स्थान पर मल मूत्र त्याग करने के कारण स्कूल में पठन पाठन प्रभावित होता है एवं बच्चों में बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है. इस संबंध में अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया गया कि अतिक्रमणकारियों एवं कूड़ा फेंकने वालों पर जल्द कार्रवाई की जायेगी.