बीडीओ ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ नवजात बच्चे पर अभियान टीम में शामिल सदस्य रखें विशेष नजर: बीडीओफोटो : 22 बांका 11 : पोलियो की खुलाख पिलाते अधिकारी प्रतिनिधि, धोरैया22 से 27 अगस्त तक चलने वाले पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को लेकर रविवार को बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने इसका विधिवत शुभारंभ किया़ बीडीओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया परिसर में एक नवजात बच्चे को पोलियो की दो बूंद खुराक पिला कर अभियान का शुभारंभ किया़ बीडीओ ने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे के साथ साथ नवजात बच्चे पर खास कर विशेष रुप से टीमों को ध्यान देने का निर्देश दिया़ स्वास्थ्य प्रबंधक अवध किशोर श्यामला ने बताया कि टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर 82 टीमों को लगाया गया है़ जिसमें 28 सुपरवाइजर, 5 ट्रांजिट टीम व आशा कार्यकर्ताओं सहित आंगनबाड़ी सेविकाओं को लगाया गया है़ स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि 42 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है़ मौके पर स्वास्थ्य केंद्र धोरैया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा़ रंजन कुमार घोष, डब्लुएचओ नवीन कुमार, बीएमसी यूनिसेफ विक्रम कुमार, हेल्थ एजुकेटर अनिल कुमार, एएनएम माधवी संयुक्ता सहित अन्य उपस्थित थे़
बीडीओ ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
बीडीओ ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ नवजात बच्चे पर अभियान टीम में शामिल सदस्य रखें विशेष नजर: बीडीओफोटो : 22 बांका 11 : पोलियो की खुलाख पिलाते अधिकारी प्रतिनिधि, धोरैया22 से 27 अगस्त तक चलने वाले पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को लेकर रविवार को बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने इसका विधिवत शुभारंभ किया़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement