धोरैया : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के निरीक्षणोपरांत एसडीओ शिवकुमार पंडित ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में प्रखंड के बीसों पंचायतों के जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के साथ समीक्षा बैठक की. इस मौके पर एमओ शब्बीर अहमद भी उपस्थित थे. नये एसडीओ ने पहली बार जनवितरण विक्रेताओं के साथ बैठक करते हुए उन्हें सरकारी निर्देशानुसार काम करने की हिदायत दी.
एसडीओ ने कहा कि किसी भी समस्या के लिए विक्रेता सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं. डीलरों को अपनी दुकान को एकरूपता लाने तथा सामाजिक पहचान हेतु व्यापार स्थल को पीले रंग से रंगारोगन करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि व्यापार परिसर मे मेरा मोबाईल नंबर लगाएं जिससे आम जनता अपनी कठिनाई को मुझ तक रख सके.
एसडीओ ने कहा कि जिस स्थल का लायसेंस है उसी स्थान पर व्यापार करें. आवंटन पंजी, वितरण पंजी, यूनिट पंजी, निगरानी एवं अनुश्रवण के बैठक की पंजी व्यापार स्थल पर जरूर रखें. हर हाल में हरेक महीने पे इन स्लीप लगाने तथा राशन किरासन कूपन के बारे मे शख्त हिदायत देते हुए कहा कि लाभुक द्वारा सीधा कूपन स्वीकार करें.
दुसरे का कूपन दूसरे से लेने पर इसमे विक्रेता की मिलीभगत समझी जायेगी. एसडीओ ने बताया कि बैठक के क्रम यह बात सामने आयी कि एक दो डीलर सिर्फ किरासन का उठाव कर रहें हैं.
एसडीओ ने कहा कि वैसे डीलरों को खाद्यान्न तथा किरासन दोनों उठाव करने का निर्देश दिया गया है. उठाव नहीं करने पर उनका आवंटन रद्द कर दिया जायेगा. मौके पर जनवितरण प्रणाली विक्रेता मुनीलाल यादव,संतोष कुमार गुप्ता, मो आरीफ, पवन हरिजन, मो बलाल, हीरा साह, राजेश सिंह, लालपरि देवी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.