ओटो दुर्घटना में एक यात्री जख्मी
बराहाट : थाना क्षेत्र के लीलावारण गांव के समीप ओटो दुर्घटना में एक यात्री गांभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के मुताबिक महराणा हाट से ओटो बांका के लिए यात्रियों को लेकर जा रह थी. इस दौरान लीलावरण गांव के समीप पहुंचने के बाद चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया
जिससे ओटा बीच सड़क पर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से कृष्णाडही गांव के महावीर यादव को बाराहाट अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.