बांका : कृषि विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक उधान के पद पर कार्यरत डाॅ सुनीता कुशवाहा को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली के प्रसार विभाग के द्वारा स्थापित सोसाइटी फार एक्सटेंशन एजुकेशन द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रसार वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
डा कुशवाहा को यह पुरस्कार उनके प्रसार के क्षेत्र में उत्कृष्ठ काम के लिए प्रदान किया गया. पुरस्कार का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के प्रसार विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी पांच से सात नवंबर 05-07 को किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कृषि अनुसंधान संस्थान में किया गया.
इस राष्ट्रीय सेमिनार में पूरे देश एवं विदेश के सैकड़ों कृषि वैज्ञानिक ने भाग लिया. डाॅ सुनीता ने इस सेमिनार में शोध पत्रों का प्रस्तूतीकरण भी किया गया. उन्होंने बताया कि देश के पूर्वी जोन से यह पुरस्कार उन्होंने प्राप्त किया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री बी के सिंह थे. डा. सुनीता को 70 से अधिक शोध पत्र, प्रसार पत्र, विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके है.
इसके पूर्व उन्हें अपने कार्य के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युवा वैज्ञानिक पुरस्कार वर्ष 2015 में एवं साहित्य के क्षेत्र में पुस्तक किससे कहूं के लिए महादेवी वर्मा साहित्य सम्मान भी बिहार से प्राप्त हो चुका है. डाॅ सुनीता अपनी सफलता का श्रेय प्रदेश के किसानों, सहयोगियों और अपने वरीय पदाधिकारियों को देती है. डाॅ सुनीता की इस सफलता पर कृषि विज्ञान केंद्र बांका के वैज्ञानिकों, कर्मचारियों एवं कार्यक्रम समन्वयक ने उनको बधाई दी है.