22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानसिक विकृति से ग्रसित बच्चों की करें सही देखभाल

कटोरिया : ग्राम पंचायत कटोरिया के मनरेगा भवन में रविवार को आरोग्यम क्लिनिक द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से विकलांग बच्चों की नि:शुल्क जांच हेतु शिविर लगाया गया़ जिसमें ऐसे बच्चों के अभिभावकों को उचित देखभाल व व्यायाम हेतु प्रशिक्षण भी दिया गया़ शिविर में पहुंचे आधा दर्जन नि:शक्त बच्चों की जांच भी शिशु रोग […]

कटोरिया : ग्राम पंचायत कटोरिया के मनरेगा भवन में रविवार को आरोग्यम क्लिनिक द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से विकलांग बच्चों की नि:शुल्क जांच हेतु शिविर लगाया गया़ जिसमें ऐसे बच्चों के अभिभावकों को उचित देखभाल व व्यायाम हेतु प्रशिक्षण भी दिया गया़ शिविर में पहुंचे आधा दर्जन नि:शक्त बच्चों की जांच भी शिशु रोग विशेषज्ञ डा नरेश प्रसाद द्वारा किया गया़

इसके बाद उन्होंने खास तौर पर ऐसे बच्चों के अभिभावकों (जो बच्चों की सुश्रुसा में लगे हैं) को प्रशिक्षण के दौरान बताया कि आप अपने-अपने घरों में ऐसे बच्चों की कैसे विशेष देखभाल करेंगे़ शिविर में उपस्थित अभिभावकों को बताया गया कि इस तरह की विकृति से ग्रसित बच्चों को दवा से अधिक फिजियोथेरेपी एवं सहयोग के द्वारा ही सुधार किया जा सकता है़ अभिभावकों को बताया गया कि अभी बच्चे बहुत छोटे हैं,

तो उनकी सुश्रुसा करना आसान है़ लेकिन बड़े हो जाने पर ये बच्चे अपनी विकृति के कारण पूरे परिवार पर आश्रित हो जायेगा़ जिससे परिवार के सदस्य भी बोझ और दवाब महसूस करने लगते हैं. इसलिए प्रारंभिक अवस्था से व्यायाम एवं अन्य विधियों के द्वारा ऐसे बच्चों को जीवन जीने लायक समर्थ बनाया जा सकता है़ छोटे उम्र में इसके ईलाज से ज्यादा लाभ प्राप्त होता है़ इनकी मांसपेशियों, हड्डियों व स्नायु संबंधी विकृतियों में सुधार की संभावना भी ज्यादा रहती है़

आरोग्यम क्लिनिक के निदेशक डॉ योगेंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण सह जांच शिविर लगातार समयबद्ध तरीके से लगाये जायेंगे़ ताकि क्षेत्र के अधिक से अधिक बच्चों के अभिभावकों को प्रशिक्षित किया जा सके़ शिविर में जिन नि:शक्त बच्चों की जांच हुई,

उसमें सागर कुमार (2वर्ष) ग्राम विशनपुर, सुमन कुमार (8माह) ग्राम मालनडीह, राहुल कुमार (15माह) ग्राम कधार, पिंकु कुमार (6वर्ष) ग्राम कामदेवडीह, बबली कुमारी (5वर्ष) ग्राम पहाड़पुर, सुनील कुमार (6वर्ष) ग्राम धोबनी आदि शामिल हैं. मौके पर स्वास्थ्यकर्मी दिनेश कुमार, गोपी दास, अभिभावक पुतुल देवी, रीता देवी, रूकमिनी देवी, श्यामसुंदर यादव, प्रकाश यादव, बलराम यादव, गणेश यादव, सुनील यादव, पप्पू तांती आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें