अमरपुर : बांका अमरपुर मुख्य मार्ग के धरानी के समीप ऑटो व मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर में एक की मौत हो गयी. जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, एक ऑटो अमरपुर से बांका की तरफ जा रहा था. जबकि मोटरसाइकिल चालक बांका से आ रहा था.
इसी दौरान खेमीचक के धरानी के समीप दोनों में भिड़ंत हो गयी. घटना में दौना गांव के मोटरसाइकिल चालक जयप्रकाश यादव की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि उसकी नतनी भागलपुर जिले के सुभ्भानगर थाना बुद्धूचक के अनिल कुमार यादव की पुत्री गुंजन कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
स्थानीय लोगों ने अविलंब जख्मी को ऑटो से रेफरल अस्पताल अमरपुर पहुंचाया. वहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा. जबकि ऑटो चालक गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गया.
पुलिस ने ऑटो जब्त कर लिया है. बताया गया कि गुंजन कुमारी समुखिया कॉलेज में बीए पार्ट वन की छात्रा है. वह अपने नाना के साथ मोटरसाइकिल से वापस लौट रही थी. इसी दौरान घटना हुई.