बालू घाट पर गोलीबारी की घटना में तीन गिरफ्तार, भेजा जेल
बांका : टाउन थाना क्षेत्र के पथरा बालू घाट पर सोमवार को दिन के करीब 11 बजे वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बालू घाट पर रंगदारी व वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने गोलीबारी व बमबारी की.
इस घटना के बाद बालू घाट के मुंशी राहुल कुमार ने थाने में आवेदन देकर बैसा गांव के 7 नामजद व दो दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर देर रात में 3 लोगों को हिरासत में लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि गोलीबारी की घटना में बैसा गांव के घनश्याम सिंह, शिव नारायण एवं दीपक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
अन्य सभी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है जल्द ही सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं टाउन थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में 25 अक्तूबर को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट व गोलीबारी की घटना में नामजद अभियुक्त उदय राउत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.