मुहर्रम जुलूस में बनाये रखें शांति व भाईचारा
कटोरिया : ओलमा काउंसिल बांका के जिला सचिव मुफ्ती मोहम्मद मुस्तकीम अहमद एवं अध्यक्ष मुफ्ती कमाल मुस्तफा ने मुसलिम समुदाय के तमाम लोगों से अपील की है कि आगामी अक्तूबर को मनाये जाने वाले मुहर्रम त्योहार में शांति व्यवस्था बनाये रखें. मुहर्रम का जुलूस भी पूरी अमन तरीके से निकालें.
साथ ही साथ उन्होंने यह भी आग्रह किया कि मुहर्रम के जुलूस में कोई भी व्यक्ति ऐसा काम न करें, जिससे आपसी सौहार्द व भाईचारा बिगड़ने की स्थिति न बने. हमेशा शांति का माहौल बनाये रखें. हर हाल में अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शांति व्यवस्था कायम कर खुशनुमा माहौल में त्योहार मनाने की अपील भी की.
त्योहार के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखते हुए उसकी पहचान कर स्थानीय प्रशासन को सूचना देने की भी गुजारिश की. जिला सचिव मुफ्ती मोहम्मद मुस्तकीम ने लोगों से इमाम हुसैन के बताये हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने की भी अपील की, जिससे सत्य का परचम समाज में बुलंद हो.