33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसोधित खबर : भय मुक्त माहौल में चुनाव संपन्न

बांका : विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने दिखा दिया कि इस गरमी में भी मतदान का प्रतिशत कैसे बढ़ता है. सुबह आठ बजे के बाद से ही तेज शुरू हो गयी, लेकिन फिर भी मतदाता अपने अपने घरों से बाहर निकले और अपने बिहार के विकास के लिए बढ़ चढ़ कर मतदान किया. सरकारी मशिनरी […]

बांका : विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने दिखा दिया कि इस गरमी में भी मतदान का प्रतिशत कैसे बढ़ता है. सुबह आठ बजे के बाद से ही तेज शुरू हो गयी,

लेकिन फिर भी मतदाता अपने अपने घरों से बाहर निकले और अपने बिहार के विकास के लिए बढ़ चढ़ कर मतदान किया. सरकारी मशिनरी भी कारगर थी.

सभी बूथों पर सीपीएमएफ के जवान लगाये गये थे. सुबह से लोग अपने घरों से निकले तो यह सिलसिला लगातार चलता रहा. यहां के मतदाताओं के बीच यह सोच थी कि यहां पर त्रिशंकु मुकाबला के आसार हो सकते हैं.

इसी बात की चिंता को लेकर मतदाता अपने घरों से निकले और अपने मत का प्रयोग किया. विधानसभा चुनाव (2015) : 57 प्रतिशतविधानसभा चुनाव (2010) : 48 प्रतिशतलोकसभा चुनाव (2014) : 58 प्रतिशत पोलिंग बूथ लाइव जज्बा : फोटो : 119 : बीएन प्रसादयदि सरकार अच्छे से कार्य करे,

तो मतदाता उनको बार बार गद्दी पर बैठाते हैं और अगर सरकार गलत कार्य करे, तो जनता यह तय कर देती है कि उनको बदलना चाहिए. यह अधिकार जनता को दिया गया है. संविधान ने जनता को यह बड़ा हथियार दे दिया है. 138 : कोमल सिहंयह सरकार की जिम्मेवारी है कि बिहारियों को सम्मान मिले. आज के युवा राजनीति में भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. अब सरकार का फर्ज है कि वह युवाओं की उम्मीद पर खरा उतरे.

वहीं हमारी भी जिम्मेवारी है कि जांच-परख कर जाति धर्म से ऊपर उठ कर मतदान करें. इनका वोट बिहार के लिए मतदाताओं ने जाहिर की इच्छाफोटो : 122 : स्लोगन लिखते लोग आदर्श बूथ पर इस बार सुविधा के कई इंतजाम थे.

इसी बूथ पर जिला प्रशासन के द्वारा स्लोगन लिखने के लिए भी स्लेट लगाये गये थे, जिस पर मतदाता अपने मन की बात को रखते थे. स्थानीय अभ्यास मध्य विद्यालय में बने बूथ पर लोगों ने अपने संदेश लिखे.युवतियों ने भी किया मत का प्रयोग फोटो : बांका 2000 स्थानीय खादी ग्रामोद्योग में अपने मत का प्रयोग करने पहुंची युवतियों ने भी अपने मत का प्रयोग किया और अपने निशान को दिखाया.

युवतियों और महिलाओं ने लिया भाग फोटो : 116 : बूथ पर जाती युवतियां व महिलाएं. आदर्श बूथ पर तैनात मतदान अभिकर्ता फोटो : 121 : मतदाता सूची देखते लोग. मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो,

इसको लेकर जिला प्रशासन चुनाव आयोग के आदेश पर मतदाताओं की सुविधा के लिए कई इंतजाम किये थे. मतदाता सूची में अपने नामों को चुनने में परेशानी ना हो इसके लिए वहां पर अभिकर्ता को बैठाया गया था. वेब कास्टिंग की व्यवस्था फोटो : 3000 : वेब कास्टिंग करते लोग. बांका नगर के सभी बूथों पर इस बार वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी थी. वेब कास्टिंग होने से बूथ पर हो रही गतिविधि को चुनाव आयोग पटना व चुनाव आयोग दिल्ली एक साथ देख रहा था.

वोटरों ने जगायी भविष्य की उम्मीद बांका में चुनाव को लेकर सुबह से ही सरगरमी तेज थी. बांका विधानसभा क्षेत्र में कई बूथों पर देर से मतदान आरंभ हुआ, जबकि कई बूथों पर मतदान पर मतदाता ही नहीं पहुंचे. मतदाता से बीडीओ ने मारपीट भी की. वहीं सुरक्षा को लेकर सभी बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स लगायी गयी थी.

प्रखंड में बूथ नंबर 116 हरपुर, 89 प्रोन्नत मध्य विद्यालय महेशाडीह, बूथ नंबर 34 अभ्यास मध्य विद्यालय बांका, बूथ नंबर 90 लकड़ीकोला, बूथ 119 ककवारा, 114 कारयंदा, 96 जमुआ, 134 जलमड़य, बूथ 31, बूथ 32 सहित अन्य बूथों पर गड़बड़ी की सूचना थी. प्रखंड क्षेत्र में मतदान शांति पूर्ण संपन्न हो गया. कुछ एक घटना को छोड़ कर प्रशासन ने स्थिति को पूरी तरह से अपने नियंत्रण में रखा. खास कर मतदान केंद्र पर तैनात सीआरपीएफ ,

एसटीएसएफ की मोरचा बंदी के आगे सब कुछ सामान्य रहा. हालांकि इवीएम की तकनीकी खराबी ने अधिकारियों की मुश्किल बढ़ा दी थी, लेकिन खराबी को जल्द दुरुस्त कर स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया. जिन मतदान केंद्रों पर इवीएम में खराबी की सूचना पायी गयी थी. वहां सीओ दीपक कुमार, बीडीओ इरफान अकबर ने मौके पर पहुंच कर नयी मशीन उपलब्ध कराते हुए उसे दूर किया. इवीएम में खराबी को लेकर मतदान केंद्र गुरुद्वारा मतदान केंद्र, पथरा, खुशहालपुर , चिलमिल, ढ़ोलिया, खड़िहारा पर मतदान दो घंटे विलंब से शुरू हुआ.

मतदाता के उत्साह के आगे सब कुछ फेल हो गया. पूरे प्रखंड क्षेत्र में 60 फीसदी मतदान हुआ. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का जायजा लेने एसडीएम भी पहुंचे थे. मतदाताओं को हुई परेशानी खादी ग्रामोद्योग में बने दो बूथों में चुनाव अधिकारियों की गड़बड़ी मतदाताओं को झेलनी पड़ी, यहां पर सबसे अधिक परेशानी तो सुबह में इवीएम की गड़बड़ी को लेकर था.

काफी मशक्कत के बाद बूथ पर मतदान आरंभ हुआ, लेकिन दूसरी परेशानी दिन भर लोगों को झेलनी पड़ी. इसमें जिला प्रशासन के द्वारा बूथ नंबर गलत लिखने से हुआ. यहां पर बूथ 31 और 32 था, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा 32 पूर्वी और पश्चिमी लिखा गया था.

यूं बढ़ता घटता रहा वोट प्रतिशत 08 बजे : 7 प्रतिशत09 बजे : 1210 बजे : 12.711 बजे: 25.612 बजे : 31.21 बजे : 34.782 बजे : 38.693 बजे : 48.624 बजे : 51.345 बजे : 57 प्रतिशत सुबह 9 से 11 बजे तक रही मतदाताओं की भीड़ रही. उसके बाद धीरे-धीरे केंद्रों पर भीड़ कम होने लगी.एक वोट खुद के लिए भी राम नारायण मंडल : भाजपा प्रत्याशीसुबह सात बजे : जीतारपुर विद्यालय फोटो : 4000 : आज लोगों को अपना भविष्य चुनने का वक्त है.

अपनी उम्मीदवारी में खुद मतदान करना सुखद है. मैं अपने मतदान केंद्र पर सबसे पहले मतदान डालता हूं. सुबह सबसे पहला मत मेरा पड़ा है. जफरूल होदा, महागंठबंधन : फोटो : 5000 : पहले कई बार हमने अपने मत का प्रयोग किया, लेकिन आज अपने लिये हो रहे मतदान को देख कर काफी खुशी हो रही है.

यह अपने आप में एक अलग अनुभव है. लोगों ने विकास के लिए वोट किया है.दिगंबर मंडल, स्वंतत्र प्रत्याशी सुबह सात बजे , वभनगांवा विद्यालय बूथ फोटो : 6000 : दिगंबर मंडल आज से पहले मुखिया चुनाव में अपने लिए मत का प्रयोग किया था.

अब विधानसभा चुनाव में अपने लिए मतदान कर रहा हूं. काफी खुशी मिल रही है. सरकार बदलना युवाओं को ही आता है. रेणू देवी . सीपीआइफोटो : 7000सुबह 7 बजे, अपने घर बौंसी प्रखंड में यहां पर हम अपना मतदान सुबह-सुबह ही किये हैं. अपना मतदान करते वक्त लोग हमको देख रहे थे. यह काफी खुशी की बात है.

इस दौरान काफी अच्छा लग रहा था. एंकर : मतदान के लिए बेंगलुरू से पहुंचे छात्र फोटो : 8000 : बूथ पर पहुंचे लोग प्रतिनधि पंजवारा: पहली बार मतदान करना कितनी खुशी देता है, इसकाे वही युवा बता सकते हैं जिन्होंने पहली बार मतदान में हिस्सा लिया.

ऐसे ही एक छात्र राहुल आनंद जो बेंगलूरु में रह कर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं ने अपने नाम को पहली बार मतदाता सूची में शामिल किये जाने से इतना उत्साहित थे कि वो पढ़ाई से छुट्टी निकाल कर सोमवार तड़के अपने घर बिक्रमपुर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

केंद्र संख्या 98 पर हुआ वोट बहिष्कार- अपनी मांग को लेकर अड़े रहे ग्रामीण – सड़क, बिजली, पानी की है असुविधा फोटो 12 बांका 100, 135, 145, 146 : वोट बहिष्कार का प्रदर्शन करते ग्रामीण एवं सुनसान पड़े मतदान केंद्र. प्रतिनिधि, बांकाबांका विधान सभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों पर वोट का बहिष्कार किया गया.

इसमें केंद्र संख्या 98 प्रोन्नत मध्य विद्यालय पोखरिया में मतदान का पूर्ण रूपेण बहिष्कार किया गया. वहां के मतदाता गांव में अब तक मूलभूत सुविधाएं सड़क, बिजली, पेयजल आदि की मांग को लेकर वोट बहिष्कार किये. गांव में बिजली के लिए दो वर्ष पूर्व ही पोल लगे थे, लेकिन बिजली का तार नहीं लग पाया है.

गांव जाने के लिए सड़क तो है, लेकिन उस पर पैदल भी चलना दूभर है. खास कर बरसात के दिनों में ग्रामीणों को ज्यादा परेशानी होती है. गांव में चापाकल है लेकिन खराब पड़ा है.

जिससे ग्रामीणों को कुआं का पानी पीना पड़ रहा है. ग्रामीण चुनचुन यादव, सुनील यादव, श्री नाथ पंडित, हेमाली पंडित, सोनावती देवी, श्यामसुंदर पंडित, वैशाखी पंडित, मंटु पंडित, राजेश पंडित, राधेश्याम यादव, विनोद यादव, वालेश्वर यादव, सीता राम दास, बलराम दाास, मुनेश्वर दास सहित अन्य ने बताया कि मूलभूत समस्या के लिए कई बार संबंधित विभाग में आवेदन दिया गया था, लेकिन इस पर किसी प्रतिनिधि या प्रशासनिक पदाधिकारी का ध्यान नहीं गया.

वहीं मतदान केंद्र संख्या 131 प्रोन्नत मध्य विद्यालय मंजिरा में भी वोट का बहिष्कार किया गया. हालांकि जब बहिष्कार हुआ, उसके पूर्व 7 पुरुष एवं एक महिला मतदान कर चुके थे. मंजिरा मतदान केंद्र पर भी भी पैट मशीन में खराबी आने के कारण वहां पर मतदान लगभग दो घंटे विलंब से शुरू हुआ.

इस पर ग्रामीण मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी से लिखित मांग रहे थे कि वो लिख कर दें कि जब तक हमलोग मतदान कर नहीं लेते, तब तक मतदान चलता रहेगा. पीठासीन पदाधिकारी दिलीप कुमार ने ग्रामीण मतदाताओं से कहा कि जितने भी मतदाता शाम पांच बजे तक लाइन में लग जायेंगे, उन सभी का मतदान कराया जायेगा. लेकिन ग्रामीण इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे. इस पर ग्रामीणों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी.

इस बीच बांका बीडीओ मनोज कुमार पहुंचे और नारेबाजी कर रहे ग्रामीणों पर लाठी चलाना शुरू कर दिया. इस पर पोलिंग एजेंट मिथिलेश पासवान, सुमित कुमार यादव भी इसके शिकार हुए. वहीं लोकला गांव के मैनेजर झा जो मतदान करने पहुंचे थे,

उन्हें भी बीडीओ के कोप भाजन का शिकार होना पड़ा. मैनेजर को हिरासत में ले लिया गया, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. साथ ही बकरी चराने खेत जा रही महिला कविता देवी को बीडीओ ने जबरदस्ती वोट डालने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें