डंडखोरा/कुरसेला : जिले में गुरुवार को अलग-अलग दो घटनाओं में दो मिहलाओं की मौत हो गयी. दोनों घटनाओं में छह लोग घायल हो गये. पहली घटना डंडखोरा में सौरिया पंचायत अंतर्गत कटिहार-सोनैली मुख्य मार्ग पर बोरनी के पास ऑटो पलटने से हुई, जबकि दूसरी घटना कुरसेला-रूपौली बस पड़ाव कुरसेला चौक के समीप एसएच-77 पर हुई.
घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है, जिसमें एक की हालत गंभीर है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर, डंडखोरा में हुई घटना को लेकर लोगों ने कटिहार-सोनैली मुख्य पथ को चार घंटे तक जाम रखा. इससे लोगों को भारी परेशानी हुई. जाम की खबर सुन अिधकारी मौके पर पहुंचे व लोगों को समझा-बुझा कर
जाम हटवाया.
आॅटो पर सवार थी नौ महिलाएं :
सौरिया से एक ऑटो में नौ महिलाएं सवार होकर बरौनी की तरफ खेत में काम करने जा रही थीं. मुख्य सड़क से खेत की तरफ मुड़ने के दौरान चालक गौतम रजक के असंतुलन खोने से ऑटो पलट गया. इसमें ऑटो में सवार रेणु देवी पति जगदीश परिहार की मौके पर ही मौत हो गयी.
हालांकि, मीरा देवी, सुमित्रा देवी व रजनियां देवी को घायलावस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. गंभीर स्थिति को देखते हुए रजनियां को कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने कटिहार-सोनैली मुख्य पथ जाम कर दिया. स्थानीय निवासी रघुवीर पासवान, सूरज पासवान, प्रकाश ठाकुर, ओम प्रकाश पासवान, नीरज भगत सहित बड़ी संख्या में लोग जाम में शामिल होकर प्रदर्शन किया व मुआवजा की मांग की. घटना की खबर मिलते ही प्रमुख सूरज कुमार साह, बीडीओ अकिल अंजूम, थानाध्यक्ष नितेश कुमार चौधरी, सअनि रामचंद्र सिंह पूर्व प्रमुख पुरुषोत्तम वर्मा आदि मौके पर पहुंचे व समझाने-बुझाने के बाद लोगों को गुस्सा शांत हुआ. चार घंटे बाद जाम को हटाया गया.
ट्रक ने बाइक में मारा धक्का
फलका थाना क्षेत्र के बाघमारा सतमी गांव के निवासी गुलाबचंद्र (55) ने बताया कि वह अपनी बहू रेखा देवी (35) पौत्र अजय (12), सूरज (10) को बाइक पर बिठा कर झारखंड के गोड्डा जिला के पत्थड़गढ़ थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव जा रहा था. इसी बीच कुरसेला चौक पर ट्रक द्वारा बाइक में धक्का लगने से पुत्रवधू का सिर कुचलने से मौत हो गयी. झारखंड के बरमसिया गांव पुत्रवधू के मैके श्राद्ध कर्म में शामिल होने जा रहे थे. थाना अध्यक्ष अनोज कुमार सहयोगियों के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे व शव को थाना लाकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. रेखा के पति अशोक रमाणी पत्नी मौत के वियोग में दहाड़े मार रो रहे थे. पुिलस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक जेएच-04एच-2214 को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जब्त कर लिया है.