22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानून का राज स्थापित करने में सरकार कामयाब : विधायक

सरकार की उपलब्धियों से विधायक ने लोगों को कराया अवगत आधे दर्जन गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियानआप सबों का सहयोग मिला तो विकास का यह पहिया निरंतर चलता रहेगा फोटो 18 बांका 10 : गांव भ्रमण करते विधायक मनीष कुमार व अन्य प्रतिनिधि, धोरैया नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक ओर जहां बिहार में व्यापक […]

सरकार की उपलब्धियों से विधायक ने लोगों को कराया अवगत आधे दर्जन गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियानआप सबों का सहयोग मिला तो विकास का यह पहिया निरंतर चलता रहेगा फोटो 18 बांका 10 : गांव भ्रमण करते विधायक मनीष कुमार व अन्य प्रतिनिधि, धोरैया नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक ओर जहां बिहार में व्यापक परिवर्तन हुए, वहीं कानून का राज स्थापित हुआ़ धोरैया विधानसभा क्षेत्र में हरेक क्षेत्रों में विकास की गति को आगे बढ़ाने का काम किया़ आप सबों का सहयोग मिला तो विकास का यह पहिया निरंतर चलता रहेगा़ उक्त बातें प्रखंड के आधे दर्जन गांव भ्रमण के दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुये विधायक मनीष कुमार ने कही़ दस्तक काय्रर्कम के तहत विधायक ने मन्नीहाट, कुरमा, तिलवारी, बैजनाथपुर, सगुनियां आदि गांवों में ग्रामीणों से सरकार की अबतक की उपलब्धियों के बारे में भी चर्चा की़ ईद के मौके पर विधायक ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को मुबारकबाद भी दी़ रोजेदारों संग विधायक ने आगामी 20 जूलाई को कुरमा में पार्टी की समीक्षात्मक बैठक को लेकर अधिक से अधिक संख्या में लोगों से कार्यक्र म में शामिल होने की अपील की़ कुरमा ईदगाह के पास से विधायक ने एक पार्टी रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया़ मौके पर विधायक के संग जिला महासचिव अशोक यादव, राजद युवा अध्यक्ष पप्पू यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष परवेज अख्तर, प्रेमलाल सत्यार्थी, कयूम अंसारी, वेलफेयर सोसाइटी सगुनियां के मो़ कासीम, मो़ शहबाज, मो़ मन्नान, संजीव सिंह, अब्दुल सत्तार, मो़ इरफान, मो इबरार, मो मनीर, मो अजीम सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें